एमडीए परिसर में आंदोलन कर रहे किसान

Meerut। एमडीए में धरने पर बैठे किसानों के परिवार की महिलाओं ने सोमवार को अपने घर की चाबियां एमडीए वीसी की टेबल पर रख दी। वीसी ने उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन महिलाएं नहीं मानीं। उधर, किसानों का धरना एमडीए कार्यालय के बाहर छठवें दिन भी जारी रहा।

किसानों का विरोध

किसान आवासीय योजना के लिए अधिग्रहीत जमीन का अतिरिक्त प्रतिकर मांग रहे हैं। छठे दिन किसानों की संख्या बढ़ गई। भाकियू से जुड़े कई पदाधिकारी भी इसमें सम्मिलित हुए। संयुक्त किसान संघर्ष समिति के महामंत्री हरविंदर सिंह ने कहा कि किसानों का पूरा परिवार ही धरने में शामिल है। मुआवजा नहीं दिया जा रहा है तो उनके मकानों की चाबी भी एमडीए ही रख ले। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मंगलवार दोपहर एमडीए में चल रहे धरने को समर्थन देने पहुंचेंगे।

महिलाओं को चाबियां लौटाने की कोशिश की लेकिन महिलाएं इसके लिए तैयार नहीं हुईं। फिलहाल चाबियां संपत्ति के रख-रखाव वाले अनुभाग को दे दी गई हैं। किसानों से बात करके इन्हें वापस दिया जाएगा।

साहब सिंह वीसी एमडीए