हिस्ट्रीशीटर की पत्नी को हिरासत में लिया गैंगरेप के आरोपियों की गिरफ्तारी को किया प्रदर्शन

खरखौदा का मामला, पुलिस ने सभी महिलाओं को हिरासत में लेकर थाना सिविल लाइन्स भेजा

Meerut। कमिश्नरी कार्यालय के सामने गैंगस्टर की पत्नी ने उसके साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की कोशिश की। महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। इससे मौके पर हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में ले लिया।

ये है मामला

खरखौदा के लोहिया नगर के हिस्ट्रीशीटर की पत्नी 27 फरवरी को अपने घर पर थी। आरोप है कि इस दौरान नौफिल, इरफान और अकबर घर में घुस आए और मारपीट कर दी। जिसका विरोध करने पर उन्होंने पीडि़ता की मौसी को गोली मार दी और उसे उठाकर ले गए और गैंगरेप किया। आरोप है कि इस मामले में खरखौदा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं की, बल्कि उल्टा मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर वहां से भगा दिया। गैंगरेप की पीडि़ता ने बताया कि वह इस मामले कई बार अधिकारियों से मदद की गुहार लगा चुकी है। बावजूद इसके अभी तक आरोपी खुलेआम घूमकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन करने वाली सभी महिलाओं को सिविल लाइन थाने भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर सिविल लाइन पुलिस अब्दुर रहमान सिद्दीकी का कहना है कि महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।