चैंपियन को न हराने की कसक

शानदार खेल दिखाते सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली साइना नेहवाल का सपना था कि वो विश्व की नंबर एक खिलाड़ी चीन की यिहान वैंग को हराकर फाइनल में प्रवेश करती और स्वर्ण पदक जीतती। साइना ने कहा कि उन्हें इस बात का गिला हमेशा रहेगा कि वह विश्व चैंपियन को हरा नहीं पाई। साइना ने कहा कि उससे मुकाबले के वक्त वो थोड़ी मिस अंडरस्टुड हो गई थी। उसके हर शॉट को आउट होने के अंदेशे से वह छोड़ रही थी और वह प्वाइंट में जुड़ रहा था।

मैं बिल्कुल जीतती

साइना ने कहा कि ब्रांज मेडल के मुकाबले में भले ही चीनी खिलाड़ी शिन वैंग रिटायर्ड हर्ट हो गई हो, लेकिन उन्हें विश्वास था कि वह ये मुकाबला जरूर जीतती। साइना ने बताया कि वह इस खिलाड़ी को पिछले साल दिसबंर में और उससे पहले मई में हरा चुकी हैं। ऐसे में एक सेट हारने के बावजूद वह अंतिम दोनों सेट जीतकर देश के लिए ब्रांज मेडल जीतती।

जब लगा कुछ खास

साइना ने बताया कि जिस समय वह पोडियम पर चढ़ी और तिरंगा दो चीनी झंडो के साथ लहरा रहा था। उसे देखकर मन को बहुत खास अहसास हुआ। लगा कि अब कोई आ गया है जो इन्हें टक्कर दे सकता है।

आरोप चीनियों की आदत

चीनी खिलाड़ी के आरोप कि रेफरी ने कोर्ट पर पड़े पसीनों को साफ कराने की इजाजत नहीं दी थी, जिससे वह फिसल गई और उसे चोट लग गई। इस बात पर साइना ने चुप्पी साधी है। उन्होंने कहा है कि कई बार होता है कि पसीना कोर्ट पर आ जाता है, वो फिसली है तो ये उनकी बदकिस्मती थी।

आज आएंगी साइना

साइना ने बताया कि वह मंगलवार  सुबह 9.30 बजे तक दिल्ली पहुंच जाएगी। एक घंटे तक वह दिल्ली में रुकेगी और करीब 12 बजे तक हैदराबाद पहुंच जाएगी।

अब भविष्य की तैयारी

साइना ने कहा है कि अभी वह बहुत आगे तक खेलेंगी। अब उसकी कोशिश कॉमनवेल्थ खेलों और एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करने पर है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि आगे भी वह अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेगी।