आप कासमपुर नहीं जाएंगी

एफसी(फाइनेंशियल कमेटी) की मीटिंग अपने अंतिम चरण में थी। सब अपनी-अपनी सीटों से उठने की तैयारी कर रहे थे कि इतने में कमेटी के मेंबर सब एरिया के एडम कमांडेंट कर्नल आरके शर्मा ने कैंट बोर्ड की उपाध्यक्ष को बोला कि आप आगे से कासमपुर के लोगों के कहने पर दीवार बनने वाली जगह पर नहीं जाएंगी। वो आर्मी का मसला है। ऐसे में आपका वहां जाना ठीक नहीं है। आप पहले भी वहां गई थी। साथ ही सब एरिया में जाकर इस मसले पर जीओसी से बात की थी जो बिल्कुल भी ठीक नहीं है। आगे से अगर कोई भी बात होगी तो आप जीओसी से नहीं मुझसे मेरे ऑफिस में बात करेंगी।

पब्लिक बुलाएगी तो जाऊंगी

इतना सुनते ही कैंट बोर्ड की उपाध्यक्ष शिप्रा रस्तोगी के सुर तुरंत बदल गए। उन्होंने तुरंत कहा कि 'सर मैं एक जन प्रतिनिधि हूं, जब-जब मुझे पब्लिक अपनी परेशानियों को लेकर बुलाएगी, तब-तब मैं जरूर जाऊंगी। मुझे कोई भी नहीं रोक सकता है.' उन्होंने आगे कहा 'मैं अगर वहां गई थी तो उस वक्त मैंने आपसे उक्त मसले पर कोई बात नहीं की। अगर मैंने जीओसी से बात भी की तो पहले मुझे उनसे कोई पर्सनल काम था। उसके बाद मैंने कासमपुर के मसले पर कोई बात की। अगर आगे भी मुझे कोई बात करनी होगी तो मैं जीओसी से बात करूंगी.'