मेरठ (ब्यूरो)। रक्तदान करके आप तीन लोगों का जीवन बचा सकते हैं। इसी मकसद को लेकर आईआईएमटी विश्वविद्यालय में रक्त शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर स्टूडेंट्स को रक्तदान करने के बाद रक्तदाता कार्ड भी दिया गया। इस दौरान 125 स्टूडेंट्स और कर्मचारियों ने ब्लड डोनेट किया। आईआईएमटी यूनिवर्सिटी केबी ब्लॉक स्थित सेमिनार हॉल में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ कुलपति प्रो। दीपा शर्मा ने किया।

रक्तदान कर दिया संदेश
आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में आयोजित शिविर में स्टूडेंंट्स ने उत्साहपूर्वक ब्लड डोनेट किया। एनसीसी कैडेट्स ने रक्तदान शिविर के संचालन में सहयोग किया। यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति योगेश मोहनजी अग्रवाल ने रक्तदान करने वाले छात्रों की प्रशंसा की।

हमारा कर्तव्य है रक्तदान
उन्होंने कहा कि रक्तदान से हम कई जिंदगियों को बचा सकते हैं। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है। प्रति कुलाधिपति डॉ। मयंक अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक हैं इसलिये हमारा कर्तव्य है हम रक्त के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी डॉ। वीपी राकेश, उप कुलसचिव डॉ। जितेंद्र कुशवाहा मौजूद रहे। रक्तदान शिविर के आयोजन में निदेशक प्रशासन डॉ। संदीप कुमार, वित्त नियंत्रक नीरज मित्तल का विशेष सहयोग रहा।