-डॉयल 100 पर आई शिकायतों की एफआईआर दर्ज न करने पर SSP ने 18 SOs को भेजा नोटिस

VARANASI

डॉयल क्00 नंबर पर आने वाली चोरी, मारपीट व अन्य गंभीर मामलों की शिकायत की एफआईआर न दर्ज करने पर क्8 थानेदारों को एसएसपी ने नोटिस जारी की है। इसमें कप्तान ने पूछा है क्यों न आप लोगों की एक दिन की तनख्वाह काट ली जाये। दरअसल बीते एक हफ्ते में क्00 नंबर पर आई गंभीर शिकायतों की सूचना पर क्8 थानेदारों ने कार्रवाई नहीं की। इसमें लंका थाने में भ्, भेलूपुर में फ्, मंडुवाडीह में भ्, कैंट में भ्, शिवपुर में भ्, सारनाथ में ब्, रामनगर में क्, कोतवाली में ख्, सिगरा में क्, चेतगंज में फ्, जैतपुरा में भ्, रोहनिया में ख्, मिर्जामुराद में ख्, कपसेठी में ख्, जंसा में ख्, फूलपुर में फ्, बड़ागांव में ख् और चोलापुर में ख् शिकायतें आई थीं। एसएसपी ने पिछले दिनों हर शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज करने को कहा था। जिसका पालन न होने पर एसएसपी ने एक दिन की सैलरी काटने या फिर विभागीय दंड दिये जाने की बात कहते हुए सभी थानेदारों को नोटिस भेजा है।