- क्लस्टर स्पेशल पांच केन्द्रों पर 4978 लाभाíथयों को लगा टीका

जिले में चल रहे कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत गुरुवार को जिले में विभिन्न केन्द्रों, चैरिटेबल अस्पतालों सहित 80 सत्रों का आयोजन किया गया। जिसमें 23049 लोगों ने कोरोना टीके का डोज लिया। सीएमओ डॉ। वीबी सिंह के मुताबिक इसमें 18807 लाभाíथयों को प्रथम डोज तथा 5284 लाभाíथयों को दूसरी डोज लगायी गयी। इस क्रम में 45 वर्ष से ऊपर के 2227 लोगों को टीका लगाया गया। वहीं 66 सत्रों पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के 21822 लाभाíथयों का टीकाकरण किया गया। इसमें से 17500 लाभाíथयों को प्रथम डोज तथा 4322 लाभाíथयों को दूसरी डोज लगायी गयी। अंतराष्ट्रीय स्पेशल एक केंद्र पर 12 लाभाíथयों का टीकाकरण किया गया। क्लस्टर स्पेशल पांच केन्द्रों क्रमश पिंडरा बसंतपुर में 467, पिंडरा हिरामनपुर में 1315, हरहुआ तेवर में 656, हरहुआ गोसाईपुर मोहाव में 870 तथा रजवारी चोलापुर में 1670 लाभाíथयों का टीकाकरण किया गया।