- जिले के शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन

::: प्वाइंटर :::

458

लाभाíथयों के बने आयुष्मान कार्ड

767

व्यक्तियों का किया गया कोरोना एंटीजन टेस्ट

07

कुपोषित बच्चों को चिह्नित किया गया मेले में

जिले के समस्त 52 शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 3441 लोगों की मुफ्त जांच की और उपचार, परामर्श के साथ दवाएं भी वितरित की। इसके अलावा 458 लाभाíथयों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए और 767 व्यक्तियों का कोरोना एंटीजन टेस्ट किया गया। सीएमओ डॉ। वीबी सिंह ने शहरी पीएचसी मंड़ुवाडीह और बजरडीहा का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की। साथ ही एसीएमओ डा। एके मौर्य ने शहरी पीएचसी बजरडीहा, आनंदमई, भेलूपुर, दुर्गाकुंड, मदनपुर और अशफाक़ नगर का निरीक्षण किया।

2014 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग

जिले के समस्त आरोग्य मेले में कुल 3441 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें 1158 पुरुषों, 1801 महिलाओं और 482 बच्चों को लाभ मिला। इस दौरान कोविड हेल्प डेस्क पर 2014 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गईं, जिसमें 767 व्यक्तियों का एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट किया गया। कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाया गया। इस दौरान स्टॉल लगाकर 458 लाभाíथयों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इसके अलावा 22 लोगों की हेपेटाइटिस-बी की जांच हुई, 53 लिवर, 219 मरीज श्वसन, 272 उदर, 201 मधुमेह, 550 त्वचा संबन्धित मरीज, 21 टीबी संभावित मरीज, 49 एनीमिक, 165 हाईपेर्टेंशन, 225 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी), 1468 अन्य रोगों के मरीज देखे गए। इन मेलों में कुल 46 मरीजों को संदíभत किया गया। इसके अलावा 41 मरीजों की आंखों की स्क्रीनिंग की गयी, जिसमें 12 मरीजों को सर्जरी, 2 मरीजों को ईएनटी सर्जरी, 5 मरीजों को ओब्स एवं गायनी सर्जरी के लिए चिन्हित किया गया। मेले में कुल 7 कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया गया।