वाराणसी (ब्यूरो)यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के पांचवें दिन सोमवार को 4071 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दीइसमें हाईस्कूल के 3021 व इंटर के 1050 परीक्षार्थी शामिल है.

हाईस्कूल में चित्रकला

प्रथम पाली में हाईस्कूल की चित्रकला की परीक्षा में पंजीकृत 38928 में से 35950 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुएप्रथम पाली में ही इंटर की भूगोल में पंजीकृत 6556 परीक्षार्थियों में से 6115 परीक्षार्थी परीक्षा मेें शामिल हुए। 441 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहेउप नियंत्रक डागंगाधर राय ने बताया प्रथम पाली की परीक्षा में 92.48 फीसद परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही

इंटर में गृह विज्ञान का एग्जाम

द्वितीय पाली में हाईस्कूल की कंप्यूटर में पंजीकृत 1691 परीक्षार्थियों में 43 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहेद्वितीय पाली में इंटर की गृह विज्ञान, व्यवसाय संगठन व अध्ययन की परीक्षा में पंजीकृत 11875 परीक्षार्थियों में 609 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहेपरीक्षा में 11266 परीक्षार्थी उपस्थित रहेराजकीय क्वींस इंटर कालेज स्थित संकलन केंद्र के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार यादव के मुताबिक द्वितीय पाली की परीक्षा में 95.19 फीसद परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही.