वाराणसी (ब्यूरो)शहर में 11 से 13 जून तक जी-20 की दूसरी मीटिंग होने वाली हैइससे पहले धर्म-अध्यात्म के साथ कला और संस्कृति की राजधानी वाराणसी में हरियाली को बचाए रखना नगर निगम के लिए चुनौती का सबब बनता हुआ दिखाई दे रहा हैपहली मीटिंग के दौरान शहर की सुंदरता को निखारने के लिए जो रंग रौनक के साथ ग्रीनरी लगाई थी, उसके रंग और कलेवर अभी से हवा-हवाई होते दिखाई दे रहे हैं.

ग्रीनरी पर ग्रहण

शहर में ग्रीनरी का एहसास कराने के लिए नगर निगम प्रशासन की तरफ से जगह-जगह गमले लगाए गए थेविडंबना यह है कि देखरेख के अभाव में गमले ही फूट गए हैैंजानकारी के अनुसार करीब 50 गमले फूट गए हैैंबड़ी बात यह है कि 650 गमलों में लगे पौधे भी सूख गए हैैंयही नहीं शहर की प्रमुख सड़कों के रोड डिवाइडरों पर जाली लगवाते हुए ग्रीनरी वाले गमले लगाये गए थेडिवाइडरों के सेंंटर प्वाइंट पर भी जाली का प्रयोग करते हुए बीच में थोड़ी सी उंचाई पर गमले में पौधे लगाए गए थेऐसे में शहर के सिगरा से लेकर नदेसर होते हुए चौकाघाट से मकबूल आलम रोड होते हुए पुलिस लाइन के चौराहे के बीच से गमले ही गायब हो गए हैंसाथ ही जो गमले बचे भी हैं, उनमें लगे पौधे भी मुरझा गए हंै.

फट गए फैंसी शिव वाले पोस्टर

नदेसर से होकर जाने वाले कचहरी रोड पर वरुणा पुल के दोनों तरफ काशी और अध्यात्म की छटा को दिखाते हुए फ्लैक्स पोस्टर लगाये गये थेजिन पर वेलकम इन काशी के साथ ही शिव के पोस्टर के साथ कई सारी सुंदर चित्रों का वर्णन किया गया थाअब हाल यह है कि यह पोस्टर पूरी तरीके से फट गया है

क्या सुंदरता सिर्फ जी-20 की मीटिंग तक ही?

लोगों का कहना है कि पहली बार सौंदर्यीकरण के दौरान ही काशी इतनी ज्यादा अद्भुत दिखाई देनी लगी थी कि चहुंओर प्रशंसा होने लगी थीऐसे में लोगों का सवाल है कि अगर ऐसे रहा तो प्रशासन जी 20 को देखते हुए सुंदरीकरण करायेगा और इसके बाद दोबारा काशी वैसी ही फिर से दिखाई देनी लगेगीऐसे में लोगो के द्वारा यह मांग की जा रही है कि प्रशासन सौंदर्यीकरण के बाद उसकी देखभाल भी उचित कराए

एक नजर सौंदर्यीकरण पर

शहर के विभिन्न रूटों पर- 1 लाख गमले

सिर्फ डिवाइडर पर- 5 हजार गमले

फ्लाईओवर पर- 12 हजार गमले

चौराहों पर- 3500 गमले

जी-20 के सौंदर्यीकरण कार्य को संभालने वाली एजेंसी को निर्देशित किया है कि एक बार फिर से रूटों का निरीक्षण करते हुए कार्य करवाया जाएसाथ ही किसी भी अराजक तत्व के द्वारा कोई हानि पहुंचाते हुए देखा जाए तो संबंधित थाने में तत्काल उसके विरुद्ध एफआईआर कराई जाए.

अजय कुमार राम, समन्वय प्रभारी, जी-20 कार्यक्रम