वाराणसी (ब्यूरो)लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा शहर के गड्ढों को भरने का आदेश अभी हवाहवाई ही लग रहा हैकई स्थानों पर बारिश के चलते गड्ढे हो गए हैैं, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं हैदरअसल, मंत्री ने आदेश दिया था कि सड़क पर गड्ढे के चलते किसी राहगीर की जान गई तो संबंधित अभियंता के खिलाफ कार्रवाई तय हैकुछ स्थानों पर गड्ढे भरने का काम हुआ है तो वह भी खानापूर्तिकंक्रीट डाला गया है लेकिन अभी भी गाडिय़ां हिचकोले खा रही हैैंविडंबना यह है कि कई सड़कों की स्थिति चिंताजनक हैबड़े-बड़े गड्ढों के चलते पैदल चलना भी दूभर हैपीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अफसरों की लापरवाही साफ झलक रही हैलगता है कि विभागों के अधिकारियों को किसी बड़े हादसे का इंतजार हैऐसे में मंत्री का आदेश गड्ढे में कहने से इन्कार नहीं किया जा सकता है.

बारिश में सड़कें खराब

बता दें कि बरसात के चलते शहर की कई सड़कें खराब हो गई हैंकई स्थानों पर गड्ढे तक हो गए हैं जो दुर्घटना को दावत दे रहे हैंजलभराव होने से वाहन चालकों को गड्ढे का अंदाज नहीं लग पाता है, ऐसे में आए दिन हादसे होते रहते हैैंबाइक सवार गड्ढों के चलते संभल नहीं पाते और चोटिल हो जाते हैैंहालत यह है कि सड़कों पर लोग हिचकोले खा रहे हैं और अधिकारी गड्ढे नहीं ढूंढ पा रहे.

पांडेयपुर से पहडिय़ा तक हालत खराब

शहर में वीवीआईपी के आने के बाद रोड मरम्मत का कार्य आए दिन होता रहता है, लेकिन पांडेयपुर से जैसे ही काली मंदिर की तरफ निकलेंगे तो हिचकोले खाते रहेंगेवहां से वाहनों का निकलना दूभर हो जाता हैइस कारण जाम भी लगता हैकई बार लोग हादसे का शिकार भी हुए हैैंपहडिय़ा मंडी से पहले सीवर मरम्मत के नाम पर सड़क को खोद दिया गया, लेकिन बड़ा गड्ढा भरने के नाम पर कंक्रीट डाल दिया गया.

बेनीपुर रोड पर नहीं चल पाएंगे

पहडि़य़ा-बेनीपुर रोड की हालत यह है कि रोड बनने का काम एक साल भी नहीं हुआ कि जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैैंयहां वाहन तो छोडि़ए पैदल भी नहीं चल पाएंगेपहडिय़ा से जैसे ही चलेंगे गाडिय़ों की स्पीड कम हो जाती हैमंगलवार को थोड़ी सी बारिश में ही सड़कें जलमग्न हो गईंइस कारण गड्ढे दिखाई नहीं दे रहे थेलोग गिरते-पड़ते अपने मंजिल की तरफ जाते दिखाई दिए.

रविंद्रपुरी की हालत में सुधार नहीं

रङ्क्षवद्रपुरी कालोनी में सड़क खराब होने से बारिश के साथ जलभराव हो जाता हैइसको लेकर व्यापारी मंडल से लेकर कालोनीवासियों ने कई बार शिकायत की, लेकिन कार्यप्रगति में कोई सुधार नहीं हैलोग अभी भी परेशान हैैंवहीं कैंट रेलवे स्टेशन के माल गोदाम रोड की भी हालत दयनीय हैनक्खी घाट रोड पर भी बड़े-बड़े गड्ढे हैैं, जहां हादसे होते रहते हैैं.

जिन सड़कों पर गड्ढा मिल रहा है उसे भरने का काम हुआ हैपांडेयपुर से काली मंदिर की तरफ जाने वाले रोड पर जलकल ने गड्ढा छोड़ा हुआ हैउसे भी भर दिया जाएगावहीं पहडिय़ा मंडी के पास हुए गड्ढे को भर दिया गया हैइसके बाद भी कहीं गड्ढा मिला तो कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी.

केके ङ्क्षसह, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी