-श्री नदेसर रामलीला समिति स्थल से दिखावे के लिए हटा एनक्रोचमेंट

-घंटे भर चली ड्रामेबाजी, लौटी थानों की पुलिस

VARANASI

धार्मिक सौहार्द की प्रतीक श्री नदेसर रामलीला समिति स्थल से अतिक्रमण हटाने में एक बार फिर हीलाहवाली साफ नजर आई। सोमवार को चौथी बार एससीएम चतुर्थ रामशिरोमणि और जोनल अधिकारी महातम यादव के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस अतिक्रमण हटाने पहुंची। एडीजीपी के कड़े निर्देश के बावजूद टीम घंटों चले ड्रामे के बाद भी कोई प्रभावी कार्रवाई करने की बजाय मौके पर दिखावा कर लौट गई। हालत यह रही कि लीला के मंच के नीचे बनी दुकान को भी हटाया नहीं गया।

शासन ने दिया है आदेश

शासन ने रामलीला मैदान में किये गए अवैध निर्माण को हटाने के लिए प्रशासन को निर्देश दिया है। तीन बार मोहलत के बाद एसीएम चतुर्थ सीओ कैंट राजकुमार यादव के साथ कई थानों की फोर्स लेकर पहुंचे। पहले तो जेसीबी ने चार-पांच दुकानों के बोर्ड आदि नोच दिए। इसके बाद वहां मुख्य अवैध निर्माण को लेकर घंटों ड्रामा चला। बस बोर्ड गिरा कर प्लास्टिक शेड को क्षतिग्रस्त कर दिया। गया। इस प्रकार लीला स्थल पर अवैध कब्जा की शिकायत पूरी तरह से दूर नहीं हो सकी।