वाराणसी (ब्यूरो)दीपों का उत्सव दिवाली में लोगों की खुशियों में खलल न पड़ जाए, इसके लिए फायर ब्रिगेड ने चारों तरफ सुरक्षा-व्यवस्था चौक चौबंद कर दिया हैपटाखों की दुकानों के पास फायर ब्रिगेड के वाहनों को लगाया गया हैसाथ ही कई ऐसे मुहल्ले और कालोनियों में वाहनों को तैनात किया जहां आग लगने की संभावना अधिक हैयहीं नहीं फायर ब्रिगेड ने लोगों की सुरक्षा के लिए टोल फ्री नंबर 112 101 जारी किया है, जिस पर लोग आगजनी की सूचना दे सकते हैं.

सुरक्षा का इंतजाम

लोग दीप, मोमबत्ती और लाइटों से अपने घरों की सजावट करते हैंवहीं इस दिन लोगों की खुशियों में आग का ग्रहण न लगे और न ही किसी के जान-माल का नुकसान हो, इसलिए फायर सर्विस अपनी ड्यूटी पर तैनात रहकर आगजनी से जुड़ी किसी भी घटना को काबू करने के लिए अलर्ट मोड में हैइसके लिए फायर विभाग ने शहर के 20 प्वाइंट को चिह्नित कर फायर की टीम को तैनात कर दिया है.

इन जगहों पर टीम रहेगी तैनात

आगजनी की घटना से निपटने के लिए ट्रेंड फायर फाइटर्स को फायर की गाडिय़ों के साथ तैयार रहने के निर्देश दिए हैंशहर के 20 स्थानों पर पटाखा की बिक्री हो रही हैवहां पर फायर विभाग ने टीम को तैनात कर दिया हैइनमें गुरुबाग उत्सव वाटिका, शहनाई लॉन पैलेस, स्वयंवर वाटिका मैदान, सोनारपुरा चेतसिंह किला, राजा साहब का बगीचा, खोजवां बृजइन्क्लेव पार्क, शहनाई लॉन पैलेस, कबीर नगर पार्क, नं। 3, पूर्व प्रधान दिनेशसिंह की खाली जमीन पर, रामलीला मैदान, एंग्लो बंगाली इंटर कालेज, नाटी इमली का मैदान, बेनियाबाग शामिल हैसिगरा पाणि ग्रहण लॉन, रामकृष्ण विद्या मंदिर, मच्छोदरी पार्क, आवास विकास परिषद, मिनी स्टेडियम शिवपुर, आशापुर प्राइमरी स्कूल का मैदान, चमरहा बाजार दुर्गा मंदिर, रामलीला मैदान चौबेपुर, राधा मोहन पार्क और राजकीय बालिका इंटर कालेज शामिल है.

गली-मुहल्लों में भी टीम की नजर

20 स्थानों पर फायर की गाडिय़ां फायर फाइटरों के साथ अलर्ट मोड पर रहेंगी, जबकि गली, मुहल्लों में बाइक पर फायर-फाइटर तैनात रहेंगेइन बाइक सवार फायर फाइटर्स की सहायता से उन तंग इलाकों में पहुंचने में आसानी होगी, जहां आगजनी की घटना के बाद फायर की गाडिय़ों का पहुंचना संभव नहीं होता हैफायर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोगों की मदद के लिए टोल फ्री नंबर 112 101 नंबर जारी किया गया हैइस नंबर पर कोई भी आगजनी की सूचना दे सकता है.

दीपावली के पर्व पर फायर विभाग की गाडिय़ों के साथ टीम को भी तैनात कर दिया गया हैटोल फ्री नंबर भी जारी किया गया हैआगजनी की घटना होने पर सूचना दे सकते हंै.

आनंद कुमार राजपूत, सीएफओ