वाराणसी (ब्यूरो)जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो गया हैलोगों को संचारी रोग नियंत्रण के प्रति जागरूक करने के लिए सभी सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैप्रदेश सरकार की ओर से लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैंजिले के सभी चार जिला अस्पतालों में रोज सैकड़ो मरीज संक्रमित होकर आ रहे हैंहाल ही में रामनगर में डायरिया के 16 मरीज भर्ती होने के बाद जिला प्रशासन ने सभी अस्पतालों को सचेत कर दिया है और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के निर्देश भी दिए हैं

नियंत्रण के लिए अभियान

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान महज एक अभियान नहीं बल्कि ऐसा अनुष्ठान भी है जो प्रदेश सरकार की ओर से लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए किया जा रहा हैसाफ-सफाई के प्रति हमारी थोड़ी सी जागरुकता हमें ही नहीं परिवार व समाज को भी गंभीर बीमारियों से बचा सकती हैकालरा, प्लेग, कालाजार जैसी बीमारियों से हर वर्ष काफी संख्या में लोग मरते थेसंचारी रोगों को खत्म करने के लिए सभी का जागरूक होना बहुत जरूरी है.

इन विभागों पर जिम्मेदारी

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (नोडल अधिकारी ) डॉएसएस कनौजिया ने बताया कि अभियान में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, नगर पंचायत विकास, पंचायती राज, ग्राम्य विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन विभाग, कृषि एवं सिचाई विभाग, सूचना और उद्यान विभाग की सहभागिता रहेगीसभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैंजहां भी मच्छर पनपने की संभावना होगीवहां निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। 16 जुलाई से दस्तक अभियान भी शुरू होगा, जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस बारे में लोगों को जागरूक करेंगेविशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 31 जुलाई तक चलेगा.

संचारी रोग सिर्फ लापरवाही से होता हैगंदे पानी का सेवन, घर के आसपास जल-जमाव जैसी छोटी-छोटी बातों के प्रति यदि हम सजग हो जाएं तो बड़े खतरे से बच सकते हैंघर के आस-पास गंदे जल का जमाव न होने दें और लोगो को भी इसके प्रति जागरूक करेंसंचारी रोगों के खिलाफ अभियान में एक साथ कई विभागों का सड़क पर उतरना ही अपने आप में महत्वपूर्ण है.

डॉसंदीप चौधरी, सीएमओ