-परिषदीय स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए मनाया जाएगा प्रवेश उत्सव

-एक जुलाई से शुरू होगा बच्चों का प्रवेश

VARANASI

परिषदीय स्कूलों को हाईटेक बनाने के लिए नये-नये प्रयोग किए जा रहे हैं। इसके तहत स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ाने के लिए गर्मी छुट्टियों के बाद एक जुलाई से क्भ् जुलाई तक प्रवेश उत्सव (नामांकन पखवाड़ा) मनाने का डिसीजन लिया गया है। इसमें छह से क्ब् साल के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन स्कूलों में कराने का लक्ष्य रखा गया है। परिषदीय स्कूलों का न्यू सेशन एक अप्रैल से स्टार्ट है। शासन ने स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए फ्0 अप्रैल तक विद्यालय उत्सव व स्कूल चलो अभियान चलाने का निर्देश दिया था। बावजूद स्कूल्स में बच्चों की नामांकन संख्या में खास प्रगति नहीं हुई। इसे देखते हुए नामांकन अभियान क्भ् जुलाई तक बढ़ाया गया है।

पैरेंट्स से लेंगे फीडबैक

राज्य परियोजना निदेशक जीएस प्रियदर्शी की ओर से जारी एक लेटर बीएसए ऑफिस को मिला है। इसमें प्रवेश उत्सव को त्योहार की तरह मनाने का निर्देश दिया गया है। स्कूलों में खेलकूद, नाटक का मंचन सहित अन्य कल्चरल प्रोग्राम आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया है। इतना ही नहीं प्रवेश उत्सव को सफल बनाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों, बच्चों के पैरेंट्स को भी इनवाइट करने का सुझाव दिया गया है। परिषदीय स्कूलों में नि:शुल्क मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी अभिभावकों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। स्कूलों की सुविधाओं के बाबत पैरेंट्स से फीडबैक भी लिया जाएगा। शासन ने प्रवेश उत्सव की प्रगति रिपोर्ट फ्क् जुलाई तक मांगी है।