-जम्मू के उरी में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद बनारस में एयरपोर्ट, घाट व रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा

VARANASI

उरी में रविवार की सुबह हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसके तहत सुरक्षा के इंतजामों को बढ़ाकर औचक चेकिंग की गई। इस क्रम में बाबतपुर हवाई अड्डे पर सीआईएसफ के जवानों ने हर आने जाने वाले पैसेंजर्स की गहनता से जांच शुरू कर दी है। कैंपस में भी हर संदिग्ध को वॉच किया जा रहा है। इसके अलावा घाटों, मुख्य मंदिरों, कैंट स्टेशन और रोडवेज बस स्टेशन पर भी चेकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा पुख्ता करने का एहसास कराया गया। एसएसपी आकाश कुलहरि के मुताबिक एलआईयू को गेस्ट हाउसेज, लॉज और होटल्स में भी निगरानी बढ़ाने को कहा गया है। हर आने जाने वाले की प्रॉपर निगरानी हो इसके लिए यहां से रिकॉर्ड डेली अपडेट करते रहने के आदेश दिए गए हैं। बगैर आईडी के कमरा न मिले यह आदेश एसओज को होटल मालिकों तक पहुंचाने को कहा गया है।