-कचहरी में हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद हरकत में आया प्रशासन

VARANASI

कचहरी में हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद साहब अचानक लंबी नींद से जाग गए। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के आदेश दिये और कचहरी परिसर को तीसरी नजर के घेरे में रखने का फरमान सुना दिया। कचहरी ख्007 में बम धमाकों से कांप उठा था। तब न सिर्फ नौ लोगों की जान गई थी बल्कि भ्0 से अधिक लोग जख्मी हुए थे। घटना के बाद प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती देर शाम तक बनारस पहुंचीं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम का आदेश दिया था। नतीजा कचहरी के हर गेट पर मेटल डिटेक्टर लग गया और दो सिपाही की ड्यूटी लगा दी गई। मगर समय बीता और ये सभी सुरक्षा के इंतजाम सिर्फ शोभा बनकर रह गये। कचहरी गेट पर लगे सभी मेटल डिटेक्टर खराब पड़े हैं तो ड्यूटी पर तैनात सिपाही सिर्फ बूत बने खड़े रहते हैं। इसके कारण ही कोई आतंकी या दहशतगर्द शनिवार सुबह फैमिली कोर्ट के पास हैंड ग्रेनेड रख कर चल गया। जिसकी जानकारी किसी को नहीं हुई।

वीडीए लगाएगा सीसीटीवी कैमरा

कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने कचहरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि चारों एंट्री गेट पर आने-जाने वालों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कमिश्नर ने डीएम, एसएसपी और बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सीसीटीवी लगाने की जिम्मेदारी विकास प्राधिकरण को दिया। साथ ही परिसर में खराब पड़े संयंत्रों को तुरंत ठीक कराने को कहा।