वाराणसी (ब्यूरो)नमोघाट पर 75 फीट ऊंचा सूर्य नमस्कार का एक और स्कल्पचर बनाया जा रहा हैनमो घाट पर पहले से सूर्य नमस्कार के स्कल्पचर के लगा हुआ हैइसके पास कांस्य (ब्रांज) का एक स्कल्पचर बनाने का कार्य प्रगति पर हैकरीब 75 से 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण भी कर लिया गया हैऐसे में अब सूर्य नमस्कार का स्कल्पचर आकार लेना शुरू कर दिया हैयह स्कल्पचर एक माह के भीतर पूर्ण कर लेने का लक्ष्य रखा गया हैस्मार्ट सिटी के तहत करीब 90 करोड़ रुपये की लागत से वरुणा व असि नदी के संगम के बीच खिड़किया घाट को नमोघाट के रूप में विकसित किया गया हैयह काशी का सबसे बड़ा घाट हैकरीब एक किलोमीटर लंबे व 60,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाले घाट पर हेलीपैड की भी सुविधा बनाई जा चुकी हैप्रथम चरण में इंजीनिययर्स इंडिया लिमिटेड ने घाट का निर्माण, सूर्य नमस्कार स्कल्पचर, जेटी, ओपर एयर थियेटर, शौचालय, फूट कोर्ट, स्मारिका प्लाजा, बनाया थावहीं द्वितीय व तृतीय चरण मे विसर्जन कुंड, हेलीकाप्टरों की लैंङ्क्षडग के लिए मल्टीपर्पज ग्राउंड, विसर्जन कुंड, किड्स प्ले एरिया, ओपेन थियेटर, वाटर स्पोट््स, रैंप, कैफेटेरिया, शौचालय भी बनकर तैयार है