वाराणसी (ब्यूरो)अगर आप को ईंट-भट्ठे का संचालन करना है तो लंबा इंफ्रास्टकचर होने के साथ चार विभागों की एनओसी जरूरी होती हैलेकिन, यहां अनियमितता चरम पर हैप्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शहर में ईंट-भट्ठों की पड़ताल शुरू कर दी है, जिसमें आधे से ज्यादा बिना लाइसेंस के चल रहे हंैजहां टीम ने दो अवैध ईंट-भट्ठों को सीज कर दिया है, वहीं 255 पर कार्रवाई की तैयारी हो रही है.

बता दें कि जिलाधिकारी ने अवैध ईंट-भट्ठों पर कार्रवाई का आदेश दिया थाइसके बाद एक संयुक्त टीम का गठन किया गया हैबताया जा रहा है कि एक सप्ताह के अंदर जिन भी ईंट भट्टïा के मालिकों ने लाइसेंस को मानक के अनुरूप नवीन नहीं कराया उनके खिलाफ संयुक्त अभियान चलाकर तत्काल रूप से बंद कर दिया जाएगाइसी कड़ी में जिले के 257 ईंट भट्टïों को नोटिस भी दिया जा चुका हैयदि वो समय से अपना रिनुअल नहीं कराते हैं तो उनको बंद कर दिया जाएगा.

दो भट्ठे हो चुके हैैं सीज

पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ईंट-भट्टïों के मालिकों पर लगाम कसने के लिए अपनी कमर कस चुका हैगुरुवार को पिंडरा में तहसीलदार साक्षी राय की संयुक्त टीम के साथ पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आरओ कालिका सिंह ने मौके पर जाकर ही दो ईंट भट्टïों को सीज कर दिया है.

एनओसी देने वाले विभाग

लेबर डिपार्टमेंट

पाल्यूशन कंट्रोल डिपार्टमेंट

सेल्स एंड टैक्स डिपार्टमेंट

माइनिंग डिपार्टमेंट

संचालन का प्रोसेस

एक भट्टïे के संचालन के लिए कई चरणों से होकर गुजरना होता हैसबसे पहले संचालक को माइनिंग विभाग से ईंट बनाने के लिए मिट्टी के कलेक्शन के लिए परमिशन लेनी होती हैइसके बाद प्रदूषण नियंत्रण विभाग से उसे अपनी चिमनी के लिए एनओसी लेनी होती हैफिर सेल्स एंड टैक्स डिपार्टमेंट को बैैंक डाटा देना होता हैइसके बाद लेबर विभाग से एनओसी लेनी होती है कि उनके यहां बाल मजदूर और बंधुआ मजदूर काम नहीं करेंगे.

खराब कर रहे आबोहवा

ईंट के भट्ठे से सबसे जहरीली गैस नाइट्रोजन डाई आक्साइड निकलती हैइसके साथ भट्ठे से भारी मात्रा में धूल निकलते हैं, जो नम हवा में मिलकर पूरी हवा को खराब कर देते हैंनाइट्रोजन डाई आक्साइड और धूल कड़ के लगातार सेवन करने से इंसान को दमा एवं सांस फूलने जैसी गंभीर बीमारी हो जाती है.

बाल मजदूरी है जारी

आधे से ज्यादा ईंट के भट्टïों पर बाल मजदूरी जारी हैशासन की लाख कवायद के बाद भी ईंट भट्टïे के संचालक अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैंइन ईट के भट्टïो पर 6 साल से लेकर 12 साल के छोटे बच्चे काम करते हुए देखे जा रहे हैैं.

जिले में ईंट के भट्ठे

कुल-424

खंड 1 से 9 तक-39

खंड 10 से 17 तक-91

खंड 18 से 21 तक-143

खण्ड 21 से 40-257

ईंट के भट्ठे से प्रदूषण ज्यादा मात्रा में फैल रहा हैहमारी टीम लगातार काम कर रही है, जो पॉल्यूशन के मानकों पर खरा नहीं उतरेगा उसे तत्काल सीज कर दिया जाएगा.

कालिका सिंह, अध्यक्ष, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

ईंट के भट्ठे की कार्यशैली को लेकर हमारी टीम एक्टिव हैहम लोगों की तरफ से उनकी सहूलियत के लिए समाधान योजना लागू कर गई हैअगर वो टैक्स चोरी करेंगे और हमें जानकारी हो गई तो हम फौरिया तौर पर भट्ठे को सीज कर देंगे.

प्रिंस कुमार, एडिशनल कमिश्नर, वाणिज्य कर विभाग