वाराणसी (ब्यूरो)राम ने लियो अवतार, अवध में कैसी धूम मची है.की अंतर्मन को झंकृत कर देने वाली धुन जब सितार से निकली तो हर कोई प्रभु श्रीराम की भक्ति में डूबता-उतराता नजर आयाअवसर था शनिवार को भदैनी स्थित सितार कुंज में कुटुम्ब प्रबोधन, काशी प्रान्त एवं पंडित शिवनाथ मिश्रा म्यूजिक फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित श्रीराम भजन संध्या काअयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व काशी के संगीतकारों ने स्वर साधना के जरिये अपने इष्ट की आराधना कीविश्वविख्यात सितारविद पण्डित देवब्रत मिश्रा ने जब 15 वर्ष पूर्व स्वरचित भजन प्रस्तुत किया तो समूचा प्रांगण राममय हो गयाउन्होंने भीमसेन जोशी का सुप्रसिद्ध भजन 'राम का गुणगान करिएÓ भी सुनाकर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, उनके साथ सह गायन पर आनंद किशोर मिश्र, तबले पर मंगला प्रसाद मिश्र एवं ढ़ोलक पर नवनीत प्रजापति ने संगत किया.

पल्लवी ने की प्रभु श्रीराम की स्वरवंदना

कार्यक्रम में विख्यात भजन गायिका पल्लवी पांडेय ने भी प्रभु श्रीराम की स्वरवंदना कीउन्होंने सबसे पहले गणेश वंदना की तत्पश्चात जय रघुनन्दन जय श्रीराम, रामनाम अतिभिरू है, राम रमईया गायेजा आदि मनभावक राम भजन प्रस्तुत कियाकार्यक्रम में काशी के नवोदित कलाकारों ने भी भजन संध्या में स्वराधना कर स्वयं को धन्य धन्य कियारचित चौरसिया एवं शुभ्रा ने पायो जी मैने राम रतन धन पायो, अभिषेक ने मेरे घर राम आये है, दिव्यांशु ने सीताराम कहिएच्, अर्पित ने ठुमक चलत रामचंद्र आदि भजनों से सबको रससिक्त कर दियाइनके अलावा प्रियांशु, अनिल अनंत आदि ने भी भजन प्रस्तुत कियाकार्यक्रम में आन्या गुप्ता ने आनन्द ताण्डव भी प्रस्तुत कियाइसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुटुम्ब प्रबोधन के काशी प्रांत संयोजक डॉशुकदेव त्रिपाठी, पद्मश्री पंडित शिवनाथ मिश्र एवं कार्यक्रम संयोजक पण्डित देवब्रत मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित व श्रीराम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कियासंध्या में डॉसंजीव, जनार्दन सिंह, राजीव झा, राममय रात के संयोजक सुरेश प्रसाद पाण्डेय आदि विशिष्टजन शामिल रहेस्वागत रागिनी मिश्रा, संचालन प्रमोद अग्रहरि एवं धन्यवाद ज्ञापन कृष्णा मिश्रा ने दिया.