वाराणसी (ब्यूरो)मानसून सिर पर हैऐसे में शहर में कई स्थानों पर खुले नाले और सीवर बीमारी को न्योता दे रहे हैैंइस कारण डेंगू के फैलने का खतरा अधिक बढ़ जाता हैसाथ ही गंदे पानी के एकत्रीकरण की वजह से तमाम तरीके की संक्रामक बीमारियां फैलती हैंऐसे में चिकुनगुनिया, फाइलेरिया, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती हैवहीं हादसे का भी खतरा बना रहता हैउधर, प्रशासन भी मूकदर्शक बना हुआ है.

हुकुलगंज में खुला है नाला

चौकाघाट से पांडेयपुर के बीच में स्थित हुकुलगंज में आलम यह है कि पूरी तरीके से नाला खुला हुआ हैनाले पर से पटिया गायब है, लेकिन निगम मौन हैइसी नाले में करीब से जाकर देखने पर दिखता है कि गंदगी का अंबार जमा हुआ हैइन्हीं गंदगी और खुले नालों की वजह से तमाम तरीके की संक्रामक बीमारियां पैदा होती हैं.

नदेसर पर बह रहा सीवर का पानी

नदेसर पर सड़क का काम चल रहा है, लेकिन अव्यवस्था एवं मिसमैनेजमेंट की वजह से नाले का पानी सड़क के किनारे बह रहा हैलेकिन इस पानी को कंट्रोल करने की ïिवभाग की कोई योजना नही बनीयही नहीं पानी कहीं न कहीं स्टोर होकर जमा हो जाता है और इसी पानी पर तमाम प्रकार की संक्रामक बीमारियों के वाहक अपना घर बनाकर निवास करते हैैं और पब्लिक पर अटैक करते हैैं.

पांडेयपुर में खुला सीवर का चैैंबर

शहर के पांडेयपुर में राय साहब के पास गुजरने वाले रास्ते पर सीवर का चैैंबर खुला हैइसी खुले सीवर होने की वजह से सीवर का गंदा पानी सड़क पर बह रहा हैयह बहता हुआ पानी दुर्गंध के साथ तमाम प्रकार की बीमारियों को पैदा करता है, लेकिन निगम प्रशासन मौन हैइन सीवरों को ढकने और साफ करने की सुध ही नहीं ले रहा है.

एडीज मच्छर से पनपता है डेंगू

डेंगू एक खतरनाक बीमारी हैइसमें बुखार होता हैव्यक्ति को बुखार के साथ पूरे शरीर में भारी दर्द का सामना करना होता हैडेंगू हमेशा एडीज मच्छर के काटने की वजह से होता है और हमेशा एडीज मच्छर दिन में ही काटता हैइस मच्छर पर सफेद कलर की धारियां बनी होती है इसलिए इसे टाइगर मच्छर के नाम से भी पुकारा जाता हैयह मच्छर ज्यादा ऊंचाई तक नहीं उड़ पाता हैइसके लार्वा हमेशा एकत्रित और गंदे पानी में एकत्रित होते हैैं.

मौसम परिवर्तित हो रहा हैजहां कहीं भी हमें पानी एकत्र होने की सूचना मिलती है हम उसे तुरंत सुखवाने का प्रयास करते हैंइसके साथ ही हमारी टीम के साथ एंटी लार्वा का भी छिड़काव किया जाता है, ताकि इससे बीमारियों को कंट्रोल किया जा सके.

एनपी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, वाराणसी

एकत्रित पानी की वजह से मच्छर जनित बीमारी पैदा हो जाती हैइसमें चिकनगुनिया, फाइलेरिया, मलेरिया, डेंगू जैसी गंभीर बीमारी हो जाती है.

-संदीप चौधरी, सीएमओ, वाराणसी