-ऑटो वालों की मनमानी को रोकने के लिए एसपी ट्रैफिक ने दिया आदेश

-26 मार्च से ऑटोज के खिलाफ शुरू होगा अभियान

VARANASI

इन दिनों शहर में चल रहे ऑटोज कई रंगों में दौड़ रहे हैं, कोई हरा पीला है तो कोई काला पीला लेकिन अब अगर ऑटो बदरंग मिले तो खैर नहीं। ये आदेश मंगलवार को एसपी ट्रैफिक कमल किशोर ने जारी कर कहा कि ऑटो वालों की मनमानी को रोकने के लिए अब सख्ती शुरू होगी। बगैर परमिट और निर्धारित कलर के बगैर दौड़ रहे ऑटोज के खिलाफ उन्होंने ख्म् मार्च से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

ख्म् से सीज की कार्रवाई

आरटीओ संग मिलकर होगा काम

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि शहर में भ्ख्00 ऑटोज के पास ही परमिट है। जबकि लगभग इतने ही ऑटोज शहर के बाहर के लिए निर्धारित हैं लेकिन प्रेजेंट में इस संख्या से दोगुने ऑटोज सड़क पर दौड़ रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा संख्या शहर में चल रहे ऑटोज की है। एसपी ट्रैफिक के मुताबिक अवैध रूप से चल रहे इन ऑटोज के पास परमिट तो नहीं है लेकिन खुद को बचाने के लिए इनका कलर रजिस्टर्ड ऑटो की ही तरह करा लिया गया है। इसलिए अब ऑटोज की जांच शुरू होगी। ख्भ् मार्च तक का वक्त सभी को दिया जा रहा है। इस दौरान जिन ऑटोज का कलर ब्लैक एंड येलो और आउटर के ऑटो का कलर ब्लैक एंड व्हाइट नहीं है। उनको अपने ऑटो क इस कलर में कराकर परमिट दुरुस्त करा लेना होगा नहीं तो ऑटो सीज करने की कार्रवाई ख्म् मार्च से शुरू होगी।