वाराणसी (ब्यूरो)। आजमगढ के जहानागंज पुलिस ने शनिवार की सुबह ग्राम मसीविर महुआ में सूखी नहर के पास मुठभेड़ में बैंक मित्र से हुई लूट में शामिल एक आरोपितों को गिरफ्तार कर लियापुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगीउसका एक साथी झाडिय़ों के बीच से भागने में सफल हो गयाबदमाश के पास से लूट के 93 हजार रुपये, तमंचा व कारतूस बरामद हुआलूट की घटना में अब तक छह आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैंउनके पास से दो लाख, 10 हजार रुपये बरामद हुए थे

गाड़ी की चाबी व बैग छिना

मेंहनगर थाना के बहवल निवासी प्रशांत पांडेय उर्फ राकू यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा सिंहपुर में बैंक मित्र हैं, जिनकी चक्रपानपुर बाजार में निधि पुस्तक भंडार के नाम से दुकान है दो जून को वह अपनी दुकान बंद करके एकौना - हैदराबाद (सिसवा) रोड से घर जा रहे थेकब्रिस्तान के पास तीन बदमाश असलहा सटाकर मोबाइल, गाड़ी की चाबी व बैग छिन लिए थेजिसमें करीब तीन लाख रुपये, दो डिवाइस मशीन, एक एटीएमडिवाइस रजिस्टर, ड्रेस और बैंक के कागजात थेपुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच में जुटी थी

वाहनों को चेकिंग करने लगे

शनिवार को प्रभारी निरीक्षक जहानागंज कृष्ण कुमार गुप्ता को सूचना मिली कि लूट में शामिल दो आरोपित ताड़ी मोड़ से धनहुआ की तरफ किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैंइस पर पुलिसकर्मी ग्राम मसीविर महुआ में सूखी नहर के किनारे रोड पर ताड़ी से आने वाली वाहनों को चेकिंग करने लगेइसी बीच बाइक सवर दो युवक आते हुए दिखाई दिएपुलिस को देखकर दोनों वापस बाइक मोडऩे का प्रयास करने लगेइतने में फिसल कर गिर गएइसके बाद सड़क किनारे सूखी नहर में उतरकर पुलिसकर्मियों पर फायर करने लगे

दाहिने पैर में लगी गोली

पुलिस की आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में जहानागंज थाना के चकिया भटौली निवासी साजन तिवारी के दाहिने पैर में गोली लगीपुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लियाइसी बीच मौके का फायदा उठाकर दूसरा बदमाश शैलेश यादव नहर पार करते हुए झाडिय़ों के बीच से भाग निकलाघायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैपूछताछ में बदमाश ने बताया कि नौ अप्रैल को अपने खेत में काम कर रही एक महिला को बुलाकर उसके गले से सोने का चेन छीनकर कर भाग निकला थाउसमें इसी बाइक का प्रयोग किया था