वाराणसी (ब्यूरो)साल के अंतिम दिन बाबा दरबार में भक्तों की अथाह भीड़ नजर आईजिधर देखिए हाथ में माला-फूल और बाबा की जयकार करते हुए लंबी कतार भक्तों की लगी रहीसभी पुराने साल को अलविदा और नए साल का वेलकम करने के लिए बाबा की शरण में पहुंचेलेकिन, किसी को यह यकीन नहीं था कि 31 दिसंबर को भक्तों की भीड़ गजब की उमड़ेगीदेर शाम तक चार लाख भक्तों ने न सिर्फ बाबा के झांकी के दर्शन किए बल्कि बाबा के कॉरिडोर की भव्यता भी देखीदर्शन-पूजन करने के बाद बाबा का कॉरिडोर दर्शनार्थियों के लिए पिकनिक स्पॉट बन गयाहर कोई कॉरिडोर के साथ सेल्फी लेने में व्यस्त रहा.

31 को संडे

साल के अंतिम दिन संडे थाबाबा दरबार में भक्तों की अथाह भीड़ नजर आई, जबकि अभी नया साल बाकी हैइसके लिए पहले से ही लोग मंदिर जाने के लिए रविवार की मध्यरात्रि से ही कतारबद्ध हो लिए थेइनमें सबसे अधिक यूथ का जुनून देखने को मिलागले में रुद्राक्ष की माला और माथे पर त्रिपुंड लगाए हर-हर महादेव के जयकारा लगाते दरबार में डटे रहे.

ठसाठस भक्तों की भीड़

चौक से लेकर गोदौलिया तक भक्तों की ठसाठस भीड़ नजर आई, जबकि प्रशासन ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों के आवागमन पर रोग लगा रखा थाइसके बाद भी भीड़ गजब की नजर आईविश्वनाथ धाम में जिगजैग सिस्टम में लगे बैरिकेडिंग में भक्तों की भीड़ थी ही, साथ ही मंदिर के बाहर भी लाखों ले अपनी बारी के इंतजार में खड़े रहे.

भोर से शुरू हुआ दर्शन का क्रम

31 को संडे पडऩे के कारण लोग कहीं न जाकर सीधे बाबा के दरबार पहुंचे और दर्शन-पूजन कर नया साल सकुशल बीते, इसके लिए लाखों भक्तों ने बाबा से गुहार लगाईदर्शन-पूजन का क्रम भोर से शुरू हुआ जोकि देर रात तक जारी रहाशाम 7 बजे तक साढ़े चार लाख भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाईदरअसल, भक्तों के लिए झांकी दर्शन की व्यवस्था की गई थी तभी सभी भक्तों ने दर्शन कर पायास्पर्श दर्शन की व्यवस्था होती तो कई हजार भक्त दर्शन से वंचित रह जाते.

-रिक्शा से पहुंचे वीआईपी

वीआईपी दर्शन और स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दिया गया हैश्री काशी विश्वनाथ धाम दो दिन के लिए शिव भक्तों को बाबा काशी विश्वनाथ धाम का झांकी दर्शन करने दिया जा रहा हैमंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन अनुमान लगा रहा है कि इस वर्ष 1 जनवरी को लगभग 8 से 10 लाख की संख्या में दर्शनार्थी बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगेवहीं, विश्वनाथ कॉरिडोर में भी बैरिकेडिंग की गई हैसभी श्रद्धालुओं को एक एक कर दर्शन के लिए भेजा जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार से श्रद्धालुओं को किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़ेबाहर से आए हुए श्रद्धालु साल के अंतिम दिन बाबा का दर्शन कर आने वाला साल शुभ होइसके लिए श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की.

कई सड़क ब्लाक

भीड़ को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन ने कई मार्ग को बैरिकेडिंग कर ब्लाक कर दियाइसके चलते कई टूरिस्टों को होटल, लॉज में पहुंचने को भारी फजीहत झेलनी पड़ीप्रशासन ने रथयात्रा-गुरुबाग मार्ग चार पहिया वाहनों के लिए बंद कर दिया थाइसके अलावा सोनारपुरा चौराहे से किसी भी वाहन को विश्वनाथ मंदिर की ओर आने नहीं दिया जा रहा थागिरजाघर और गोदौलिया पर बैरिकेडिंग की गईसिर्फ पैदल श्रद्धालुओं को जाने दिया जा रहा थासोमवार को भी मैदागिन से लेकर गोदौलिया तक नो व्हीकल जोन रहेगावीआईपी सिर्फ ई रिक्शा से आ सकेंगे.

साल के अंतिम दिन चार लाख भक्तों ने बाबा का दर्शन कियाभक्तों की सहूलियत के लिए मंदिर परिसर में सेवादारों और पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था.

सुनील वर्मा, सीईओ, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर