वाराणसी (ब्यूरो)शिवपुर की शास्त्रीधाम कालोनी में सोमवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर बुजुर्ग फ्रूट जूस विक्रेता बालचंद चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस नामजद आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही हैपुलिस इस मामले में फ्रूट जूस विक्रेता के एक नामजद पौत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैमामला संपत्ति के विवाद से जुड़ा हैसाथ ही इस बात की भी जानकारी मिली है कि एक साल पहले भी फ्रूट जूस विक्रेता बालचंद पर गोली चली थीउस समय हाथ में छर्रे लगे थे.

पुलिस से नहीं की थी शिकायत

बालचंद के भतीजे महेश ने बताया कि एक साल पूर्व उनके चाचा घर आए थेकुछ दिन रहने के बाद मुंबई जाने के लिए पैदल ही घर से थोड़ी ही दूर पहुंचे थे कि तभी उन पर हमला किया गया थाट्रेन पकडऩे की जल्दी में उन्होंने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की थीमुंबई पहुंचकर उन्होंने स्वजन को इसकी जानकारी दी थी.

दो मतदाता पहचान पत्र

एक और मामला यह भी सामने आया है कि बालचंद ने अलग-अलग नाम से दो मतदाता पहचान पत्र भी बनवाए थेएक में उनका नाम बालचंद तो दूसरे में श्याम नारायण दर्ज है.

भतीजे की शादी में आए थे

बता दें कि गाजीपुर के सिकंदरपुर निवासी बालचंद मुंबई के मलाड में फ्रूट जूस की दुकान करते थेवह अपने भतीजे महेश की शादी कराने के लिए आए थेस्वजन शादी के लिए घर से निकले थेउसी दौरान घर में अकेले पाकर दो बाइक से आए चार बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी

संपत्ति में मांगते थे हिस्सा

बालचंद की दूसरी पत्नी चंपा देवी ने अपने जेठ के दो पौत्र सोनू व अखिलेश समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैआरोप है कि भतीजे सुरेश व उसके पुत्र सोनू व अखिलेश बालचंद से संपत्ति में हिस्सा मांगते थेइसी रंजिश में आरोपितों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.