- बनारस क्लब में हुई लाखों की चोरी में पुलिस के हाथ खाली

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

बनारस क्लब में छत्तीसगढ़ के कारोबारी सतीश वैष्णव संग कमरा नंबर छह और आठ में हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस के हाथ खाली हैं। मामले की जांच अब पुलिस क्लब में ऑन कुछ कैमरों के फुटेज के आधार पर ही आगे बढ़ा रही है। वहीं पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ रविवार देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जांच जारी है

सीओ कैंट का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शक के आधार पर क्लब के कुछ मेम्बर्स से पूछताछ हो रही है। वहीं पीडि़त कारोबारी ने आरोप लगाये हैं कि चोरी के बाद क्लब की ओर से उनको परेशान किया गया है। बेटी का इंगेजमेंट करके जब वो रविवार रात लौटे तो उनके रूम का एसी नहीं चला। सुबह भी बाथरूम का पानी बंद था। अर्ली मार्निग क्लब स्टॉफ ने उनको रूम खाली करने को भी कह दिया। सतीश का कहना था कि वो इसकी शिकायत अधिकारियों से करेंगे और मामले की जांच की भी डिमांड रखेंगे।