वाराणसी (ब्यूरो)स्मार्ट सिटी बनारस में देश-दुनिया की ब्रांडेड कंपनियों के आइटम मिलते हैं, जो शोरूम के अलावा अन्य शॉप पर उपलब्ध हैंअगर आप ये आइटम खरीदते हैं तो सावधान हो जाइएबनारस में जगह-जगह ब्रांडेड कंपनियों के डुप्लीकेट आइटम की भरमार हैसोमवार को राजातालाब से ब्रांडेड कंपनी का भारी मात्रा में नकली सेविंग ब्लेट पकड़ा गया हैइसके पहले शूज, गारमेंट, पेंट, मोटर पाट्र्स, टायर, पाइप, सीमेंट, सरिया, ब्यूटी प्रोडक्ट, कास्मेटिक्स तमाम आइटम पकड़े गए हैंडुप्लीकेट सामान का सबसे बड़ा मार्केट हड़हा सराय है, लेकिन प्रशासन की सख्ती नहीं होने के चलते यह दालमंडी, नई सड़क, बेनियाबाग, कोदई चौकी औरंगाबाद, विशेश्वरगंज, मदलहिया, सप्तसागर दवा मंडी से लेकर ग्रामीण इलाकों में फैल गया हैखरीदारी के दौरान थोड़ी सी चूक होने पर डुप्लीकेट सामान घर पहुंच जाएगा.

होलसेल से लेकर रिटेल मार्केट तक मिलता है डुप्लीकेट सामान

ओपीओडी स्कीम के तहत गुलाबी मीनाकारी, वुड ट्वॉयज, स्टोन क्रॉफ्ट, मिठाई, साड़ी समेत तमाम आइटम की डिमांड देश ही नहीं, विदेशों में खूब हैइसकी क्वालिटी और खूबसूरती से बनारस की पहचान है, लेकिन कमिशन की लालच में डुप्लीकेट का बड़ा मार्केट खड़ा हो गया है, जो शहर में किसी एक जगह तक सीमित नहीं हैयह होल सेल बाजार से लेकर छोटे-छोटे मार्केट में पहुंच गया हैइन मार्केट में लो क्वालिटी और बड़े ब्रांड के डुप्लीकेट आइटम एमआरपी से बहुत ही कम कीमत में मिल जाते हैैं.

प्राइजवार के खेल में फंस जाती पब्लिक

शहर में शोरूम, मॉल और अन्य शॉप पर ब्रांडेड कंपनियों के आइटम मिलते हैं, लेकिन रेट में काफी अंतर होता हैमॉल या बड़े रिटेल स्टोर पर ब्रांडेड कंपनियों के आइटम पेप्सी, नमकीन, बिस्कुट, साबुन, टूथपेस्ट, तेल, रिफाइन, ब्यूटी प्रोडक्ट, कास्मेटिक्स, शूज व गारमेंट एक पर एक फ्री मिलता है, लेकिन जनरल स्टोर पर यही आइटम एमआरपी पर मिलता हैयह ्रप्राइजवार का खेल आम पब्लिक समझ नहीं पाती हैइसी में फंसकर आम पब्लिक आधे दाम पर डुप्लीकेट माल घर लेकर चली जाती हैइसी तरह सस्ते के चक्कर में लोग पेंट, मोटर पाट्र्स, टायर, पाइप, सीमेंट, सरिया भी डुप्लीकेट खरीद लेते हैं.

इन बाजारों में डी-प्रोडक्ट की भरमार

पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी बनारस हैइसलिए यहां पर सभी तरह के सामान का होलसेल मार्केट हैचंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, सोनभद्र, शक्तिनगर, भदोही, मिर्जापुर, बलिया, बक्सर, आरा, भभुआ से रिटेल दुकानदार बनारस के हड़हा सराय से कास्मेटिक्स, दालमंडी से कपड़ा, बेनियाबाग से शूज, मलदहिया से मोटर पाट्र्स, सप्तसागर से दवा, विशेश्वरगंज से साबुन, बिस्कुट, गोलादीनानाथ से किराना, चौक, सुडिय़ा, रेशम कटरा से ज्वेलरी खरीदते हैंइन बाजारों में ओरिजनल के साथ डी प्रोडक्ट की भरमार हैकई कमिशन की लालच में कई दुकानदार जानबूझकर डुप्लीकेट माल ले जाते हैंपूर्वांचल भर से आने वाले रिटेलर यहां से लोकल प्रोडक्ट को खरीद कर मनमाने कीमतों पर सेल करते हैैं.

कोलकाता, दिल्ली से आता है माल

हर ब्रांड और प्रोडक्ट की सेम टू सेम नकली आइटम सस्ते दामों में मिल जाती हैडी प्रोडक्ट कोलकाता, दिल्ली के मार्केट से थोक में मंगाए जाते हैैंये कीमत में सस्ते जरूर होते हैैं, लेकिन, क्वालिटी पैरामीटर पर खरे नहीं उतरते हैैंलगन के सीजन में डुप्लीकेट आइटम की जबर्दस्त भरमार रहती हैपिछले डेढ़ दशक से सैकड़ो दुकानों के साथ शुरू हुआ डुप्लीकेट मार्केट का कारोबार अब बड़ी मंडी का रूप ले चुका हैबेनियाबाग और दालमंडी की इकोनॉमी दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही हैजाली आइटमों की तंग गलियों में सूदखोर और असमाजिक तत्व भी सक्रिय है.

किसी भी ब्रांड के डुप्लीकेट प्रोडक्ट मार्केट में सेल करना कॉपीराइट कानून का वायलेशन हैसंबंधित प्रोफेशनल और अधिकृत विभाग से पुलिस समन्वय स्थापित कर जांच करेगीजांच में दोषी पाए जाने पर डुप्लीकेट ब्यूटी प्रोडक्ट सेल करने के आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

मुथा अशोक जैन, सीपी