वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में रेड लाइट व जेब्रा क्रॉसिंग को जंप करने वालों की अब खैर नहीं हैट्रैफिक रूल्स को तोडऩे वाले बनारसी और बाहरी ने मिलकर 1 जनवरी 2022 से 31 मार्च तक थोक में चालान कटवाए हंैवाराणसी पुलिस द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट में यातायात नियमों को तोडऩे वालों के 2,342,957 चालान काटे गए हैैंइनमें से रेड लाइट जंप करने पर 1,951,718, जेब्राक्रॉसिंग जंप पर 391,0041 और ट्रिपल राइडिंग के 198 चालान शामिल हैंये आंकड़े स्मार्ट सिटी वाराणसी में नागरिकों द्वारा वाहन चलाते समय यातायात नियमों के प्रति अनदेखी और जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही को उजागर करते हैैंलिहाजा, रेड लाइट जंप करने के मामले में ई-चालान कटवाने में वाराणसी समूचे यूपी में अव्वल हैवहीं, शहर में एक अप्रैल को रेड लाइट जंप करने के कुल छह चालान काटा गया है.

ट्रैफिक पुलिस की तीसरी आंख

शहर के कमोबेश सभी ट्रैफिक चौराहे पर यातायात विभाग का हाई रिज्यूलेशन का सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ हैट्रैफिक रूल्स तोडऩे वाले जैसे-रेड लाइट में इंट्री, रांग इंट्री, सिग्नल रेड होने पर जेब्रा क्रॉसिंग के आगे खड़े वाहन समेत चालकों की तस्वीर कैमरे द्वारा ऑटोमेटेडेट मोड में काटी जाती हैइस कैमरों का संचालन कंट्रोल कमांड सेंटर से किया किया जाता हैरथयात्रा और मलदहिया चौराहे पर लगे एनपीआर कैमरे नियम तोडऩे वाले पर तत्काल एक्शन लेते हैैं.

स्मूथ ट्रैफिक का प्रयास

शहर के यातायात को स्मार्ट और स्मूथ बनाने के लिए दो दर्जन से अधिक चौराहों पर यातायात जवान और 433 एएनपीआर कैमरे लगे हैैंइसके बाद भी शहर के कुछ लोग यातायात को स्मूथ बनाने की कवायद में रोड़े अटका रहे हैैंरेड लाइट होने पर ठहरना, जेब्रा क्रॉसिंग का ध्यान रखना और वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने से शहर की यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होगीसाथ ही ये आर्थिक दंड और चालानी कार्रवाई से बच सकेंगे.

कैमरे की नजर में चौराहे

बनारस के ट्रैफिक को स्मूथनेस बनाने के लिए शहर में फस्र्ट फेज के तहत ट्रैफिक चौराहों व कई प्लेसेज पर 433 कैमरे इंस्टाल किए गए हैैंइसमें 20 एनपीआर कैमरे भी शामिल हैैं, जो नियम तोड़ते ही तत्काल चालान काटते हैैंसेकेंड फेज में 744 कैमरे लगाए गए हैंइनमें से 250 एनपीआर कैमरे हंै, जो यातायात और सघन मानिटरिंग के लिए अति भीड़भाड़ वाले एरिया में इंस्टाल किया गया है.

सुधर जाएं रेड लाइट जंपर

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने बताया कि फस्र्ट और सेकेंड फेज के बाद अब थर्ड फेज की तैयारी चल रही हैइससे शहर पूरी तरह से स्मार्ट कैमरे की नजर में होगालिहाजा, ट्रैफिक रूल्स ब्रेक करने वाले सजग हो जाएस्मार्ट शहर के यातायात में अब किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगीसिग्नल ब्रेकर्स पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई होती आई हैट्रैफिक पुलिस इस फ्यूचर में जारी रखेगी.

अब कटेंगे धड़ाधड़ चालान

वाराणसी में अब रेड लाइट जंप, जेब्रा लाइन को क्रॉस किया या उस पर खड़े भी हुए तो तुरंत उस वाहन का ई-चालान कट जाएगापूरे यूपी में वाराणसी प्रदेश का पहला ऐसा शहर होगा जहां जेब्रा लाइन क्रॉस किया या उस पर खड़े हुए तो उस वाहन का चालान तुरंत आईटीएमएस के द्वारा जनरेट हो जाएगाशहर वासियों को ट्रैफिक के प्रति अवेयर करने के करीब तीन मंथ के बाद 1 अप्रैल से रेड लाइट जंपर, ज़ेब्रा क्रॉसिंग क्रॉस करने और जेब्रा क्रॉसिंग पर खड़े होने वाले वाहनों की वीडियो फुटेज देखने के बाद 2 अप्रैल से आईटीएमएस के द्वारा इनका चालान जेनरेट हो जा रहा है

आंकड़ों पर एक नजर

- शहर में चौराहे पर कैमरे इंस्टॉल- 433 कैमरे

- तत्काल चालान काटने वाले एनपीआर कैमरे -20 कैमरे

- सेकेंड फेज में इंस्टॉल कैमरे- 744 कैमरे

- सेकेंड फेज में इंस्टाल एनपीआर कैमरे -250

चालान पर एक नजर

- ऑटोमेटेड कुल चालान-2,342,957

- रेड लाइट जंप करने पर चालान- 1,951,718

- जेब्रा क्रॉसिंग जंप करने पर चालान-391,0041

- ट्रिपल राइडिंग पर चालान-198

नोट- 1 जनवरी 2022 से 31 मार्च तक का डेटा.

अभी शुरुआती दौर में 800 सीसी, 1800 सीसी और 2000 सीसी तक के बड़े वाहनों को इस दंड की प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा हैइसमें विशेषकर स्कॉर्पियो, इनोवा, एसयूवी आदि बड़े चार पहिया वाहन शामिल हैैंकुछ दिनों के बाद सभी तरह के वाहन इस प्रक्रिया की जद में शामिल हो जाएंगेशहरवासी ट्रैफिक नियमों का पालन करेंरेड लाइट जंप ना करेंजेब्रा क्रॉसिंग के पीछे ही खड़े रहेजेब्रा क्रॉसिंग पर खड़े होने पर भी आपके वाहन का चालान कट जाएगा.

  • दिनेश कुमार पुरी, एडीसीपी, ट्रैफिक पुलिस वाराणसी