वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक सरोकार का एक बड़ा कार्य शुरू कराया हैउनका संकल्प है कि पूरे जनपद को मोतियाबिंद के बैकलॉग आपरेशन से मुक्त किया जाएसामान्य प्रचलित तरीके से करने में इसमें वर्षों लग सकते हैंइसको एक वर्ष के भीतर पूर्ण करने के लिए सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट की सहायता ली जा रही हैइस अस्पताल में नि:शुल्क सभी बैकलॉग के पेंडिंग आपरेशन अगले एक वर्ष में करने का प्लान बन गया हैस्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग और जिला प्रशासन द्वारा योजना में सहयोग किया जा रहा है

घर-घर जाकर करेंगे स्क्रीनिंग

योजना में घर-घर जा कर सभी 50 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों की स्क्रीनिंग करने का कार्य शुरू हो गया हैस्क्रीनिंग के लिए 40 टीमें बनाई गई हैंइसमे वालंटियर चित्रकूट अस्पताल की ओर से उपलब्ध कराये जा रहे हैंये आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ जाकर प्रभावित व्यक्तियों के नेत्र की स्क्रीनिंग करेंगेइसके लिए जिले की सभी आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी का प्रशिक्षण आयुर्वेदिक कॉलेज चौका घाट में 200-200 के बैच में किया जा रहा हैइसका उद्घाटन कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बीते तीन दिसंबर को किया था

असेसमेंट केंद्र में परीक्षण

प्रशिक्षण के बाद स्क्रीनिंग का कार्य शुरू किया गया है। 50 वर्ष के ऊपर के लोगों की स्क्रीनिंग में आंखों की कम रोशनी वाले चिन्हित सभी व्यक्तियों को चित्रकूट अस्पताल की ओर से संचालित दो असेसमेंट केंद्र में परीक्षण हेतु लाया जाता हैइसमें आपरेशन की आवश्यकता वाले व्यक्तियों को छांटा जाता हैअन्य व्यक्तियों को आंखों हेतु उचित सलाह दी जाती है और आवश्यकतानुसार चश्मे हेतु लिस्ट बनाई जाती हैमोतियाबिंद आपरेशन की जरूरत वाले सभी व्यक्तियों को अस्पताल की बस से चित्रकूट भेजने का कार्य किया जाता है.

वापस भी लाएंगे

रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे ही 25 व्यक्तियों की बस को हरी झंडी दिखा कर चित्रकूट रवाना किया गयाइन सबके निशुल्क आपरेशन चित्रकूट सद्गुरु अस्पताल में किये जायेंगेफिर सबको वापस वाराणसी भी बस से भेजा जाएगाइसके लिए चित्रकूट अस्पताल से चिकित्सकों और स्क्रीनिंग स्टाफ की बड़ी टीम वाराणसी आ कर लोगों को छांटने का कार्य शुरू कर चुकी हैवाराणसी की जनसंख्या के अनुपात के अनुसार कार्यक्रम में लगभग 25000 से 30000 आपरेशन और 2,50,000 नि:शुल्क चश्मा वितरण एक वर्ष में किये जायेंगे.

स्वस्थ दृष्टि, समृद्ध काशी

प्रधानमंत्री ने इस कार्य को 'स्वस्थ दृष्टि समृद्ध काशीÓ नाम दिया है। 3 दिसंबर से शुरू प्रशिक्षण में अभी तक सात सत्रों में 1226 स्वास्थ्य और बाल विकास कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका हैवाराणसी नगर और काशी विद्यापीठ में चालू स्क्रीनिंग में 4782 लोगों को स्क्रीन किया जा चुका है और 1180 कम आंखों की रोशनी वाले लोग चिन्हित किये जा चुके हैंइनके असेसमेंट के उपरांत 180 से ज्यादा लोग आपरेशन लायक पाए गए हैंनगर और एक ब्लॉक में लगभग 3-4 माह में कार्य समाप्ति के उपरांत अन्य सात ब्लॉक में कार्य चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगाये आपरेशन नि:शुल्क होने के साथ मरीजों और उनके एक अटेंडेंट का आना, जाना, ठहरना और इलाज सभी निशुल्क होगा.