वाराणसी (ब्यूरो)केंद्र सरकार की कामगार विरोधी नीतियों के खिलाफ अखिल भारतीय दो दिवसीय बैंक हड़ताल के प्रथम दिन सोमवार को जिले के राष्ट्रीयकृत व ग्रामीण बैंक की सभी शाखाओं समेत प्रशासनिक कार्यालय मंडल व अंचल कार्यालय बंद रहेइससे लगभग 400 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ व 18 से 20 हजार क्लियिङ्क्षरग की चेक ठप पड़ी रहींकैश लेन-देन, अंतरण, नेपट, आरटीजीएस आदि का कार्य ठप रहा व करेंसी चेस्ट बंद होने के कारण दर्जनों एटीएम खाली रहेवहीं यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले बैंक कर्मियों ने नारेबाजी व धरना-प्रदर्शन कियाकर्मियों ने बैंकों के निजीकरण पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया.

इकट्ठा हुए बैंक कर्मचारी

बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ बड़ौदा, यूनियन बैंक आफ इंडिया, कैनरा बैंक व पंजाब नेशनल बैंक के मंडल व अंचल कार्यालय पर बैंक कर्मी सुबह से मौजूद थेयूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष आरबी चौबे ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस हड़ताल से यदि सरकार ने बैंकों के निजीकरण का प्रयास बंद नहीं किया व हमारी मांगे नहीं मानी तो निकट भविष्य में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.

12.30 बजे किया गया प्रदर्शन

यूनियन के मंत्री व यूएफबीयू के सह-संयोजक संजय शर्मा ने कहा कि मंगलवार को धरना-प्रदर्शन दोपहर 12.30 बजे नदेसर स्थित इंडियन बैंक पूर्व (इलाहाबाद बैंक) के अंचल कार्यालय के समक्ष किया गया हैसभा में सुनील सेठ, ईमरान अली, प्रमोद द्विवेदी, शीतला प्रसाद दूबे, अरुण ओझा, अरुण तिवारी, पीके घोष, जितेंद्र सोनकर, कमल राय, संजय सोनकर, आनंद, पप्पू, मुकेश मिश्रा, मोहित गोंड, अनन्त मिश्रा, कमल राय व गुड्डू आदि थे.

हड़ताल पर रहे आयकरकर्मी

आयकर विभाग के कर्मी 10 सूत्रीय मांग को लेकर सोमवार को पहले दिन दो दिवसीय राष्ट्र व्यापी हड़ताल पर रहेआयकर कर्मचारी महासंघ के जोनल सचिव गौतम कुमार बरुआ ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली, 18 माह का महंगाई भत्ता, वेतन संशोधन, आठवां वेतन आयोग, तत्काल भर्ती, अनुकंपा नियुक्ति में निर्धारित सीमा आदि ङ्क्षबदुओं को लेकर आवाज बुलंद कीइसमें अध्यक्ष राज कुमार ङ्क्षसह, उपाधक्ष अमर नाथ पांडे, संयुक्त सचिव अमलेश यादव, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार, विनय कुमार शर्मा, नीरजा ङ्क्षसह, नेहा भारद्वाज, रेणुका शा, वंदना कुमारी, सुनील विश्वकर्मा आदि शामिल रहे.

डाककर्मियों ने जताया विरोध

केंद्रीय नेतृत्व पोस्टल जेेसीए के आह्वान पर जिले के डाककर्मी सोमवार को हड़ताल पर रहेआल इंडिया पोस्टल इंप्लाई यूनियन के मंत्री गुरुदत्त गुप्ता ने बताया कि नई पेंशन स्कीम बंद और पुरानी पेंशन स्कीम बहाली, डीए एरियर का भुगतान, ग्रामीण डाक सेवक संवर्ग, मृतक आश्रित अनुकंपा की निर्धारित सीमा व आठवां वेतन आयोग गठन आदि अन्य ङ्क्षबदुओं को लेकर सरकार से मांग रखी गई हैइसमें जीडीएस यूनियन के मंत्री अनिल ङ्क्षसह, एआइपीईयू पोस्टमैन और एमटीएस यूनियन के मंत्री दीपक ङ्क्षसह और नेशनल यूनियन के मंत्री श्याम बहादुर ङ्क्षसह समेत अन्य कर्मी हड़ताल में मौजूद रहे.

आईपीओ को बताया मुद्दा

केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में एलआइसी विभाग के कर्मी भी दो दिवसीय हड़ताल में शामिल रहेमंडल कार्यालय गौरीगंज में एआइआइईए के नारायण चटर्जी की अध्यक्षता में कर्मियों ने धरना प्रदर्शन कियाविभाग की 28 शाखाओं में पूर्णतालाबंदी रहीवीडीआइईए के पूर्व महामंत्री सागर चटर्जी व डीसी ङ्क्षसह ने कहा कि एलआइसी का आइपीओ शुद्ध रूप से देश के 40 करोड़ बीमा धारकों की संपत्ति को बेचता हैइसमें विनोद श्रीवास्तव, सीटू के देवाशीष, समाजवादी जन परिषद के महामंत्री अफलातून, वाराणसी जिला किसान सभा के रामजी ङ्क्षसह आदि ने सभा को संबोधित किया.

एसबीआई और पीएनबी शामिल नहीं

अखिल भारतीय स्तर पर सोमवार से शुरू दो दिवसीय हड़ताल से स्टेट बैंक आफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक के उप्र में मेजारटी कर्मचारी संगठन पीएनबी प्रोग्रेसिव इंप्लाइज एसोसिएशन सहित मेजारिटी अधिकारी संगठन ने दूरी बनाए रखासंगठन के उपमहामंत्री एसके चतुर्वेदी और सहायक महामंत्री मारुति नंदन मिश्र ने बताया कि वाराणसी में हड़ताल का असर न के बराबर हैशहरभर शाखाओं में कार्य हुए हैंकहा कि पीएनबी में कुछ संगठनों के सदस्य ही हड़ताल में शामिल हुए हैंबड़े संगठन शामिल नहीं हुए हैं.