-राज्यस्तरीय बीएड काउंसिलिंग में रैंक घटते ही बढ़ने लगे कैंडीडेट्स

-विद्यापीठ के तीनों सेंटरों पर 384 ने कराया डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

VARANASI

रैंक गिरते ही राज्यस्तरीय बीएड काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ने लगी है। दूसरे दिन बुधवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के तीनों सेंटरों पर कुल फ्8ब् अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। वहीं दो दिनों में ही सरकारी कॉलेजों में बीएड की करीब म्0 फीसद सीटें भर जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि च्वॉइस लॉक करने वाले अभ्यर्थियों को नौ जून को एलॉटमेंट लेटर जारी किया जाएगा। इसके बाद ही सीटों की स्थिति स्पष्ट होगी। प्रदेश के विभिन्न सरकारी कॉलेजों में करीब ब्भ्00 बीएड की सीटें हैं। वहीं सूबे के विभिन्न केंद्रों में अब तक करीब म्भ्00 अभ्यर्थी काउंसिलिंग करा चुके हैं। ऐसे में सामान्य वर्ग की सीटें भर जाने की संभावना जताई जा रही है। दूसरे दिन विद्यापीठ में म्भ्0क् से क्म्000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। केंद्र प्रभारी व समन्वयक प्रो। चतुर्भुज नाथ तिवारी ने बताया कि तीनों केंद्रों पर ब्00 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग के लिए टोकन लिया तथा फ्8ब् ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराया। जबकि ड्राफ्ट शुल्क का फ्80 अभ्यर्थियों ने ही जमा किया।

ऑनलाइन में भी घंटों लाइन

ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद भी अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने में घंटों लग रहे हैं। वहीं कुछ केंद्रों पर शुद्ध पेयजल तक की समुचित व्यवस्था नहीं है। कई अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में अव्यवस्थाओं को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी टिप्पणी की है।