वाराणसी (ब्यूरो)कार्तिक पूर्णिमा से शादी का सीजन शुरू हो जाएगाइसको लेकर लड़का व लड़की पक्ष ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी हैमैरिज से पहले सुंदर व डिजाइनर कार्ड को लेकर घरों में मंथन चल रहा हैलोग कार्ड को इतने संजीदा हैैं कि उसे अपने तरीके से तैयार करने में लगे हुए हैैंइस समय एक्रिलिक कार्ड और बुक स्टाइल कार्ड लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैमहंगे कार्ड होने के बाद भी लोग इन्हें ही बनवाना चाहते हैं और दुकानों पर आर्डर भी दे रहे हैैं.

समय के साथ बदली पसंद

शादी कार्ड को लेकर मार्केट में चहल-पहल भी बढ़ गई हैइस मौके पर वेडिंग कार्ड शॉप पर खूब भीड़ भी लग रही हैसमय के साथ लोगों की पसंद भी बदल गई हैअब लोग शादी के लिए कोई सिंपल वेडिंग कार्ड से काम नहीं चला रहे बल्कि शादी के लिए तरह-तरह की थीम पर कार्ड को अपनी पसंद के मुताबिक डिजाइन करवा रहे हंैवेडिंग कार्ड शॉप ओनर्स का कहना है कि इस बार लोग अपने मन मुताबिक कार्ड को कस्टमाइज करवा रहे हैंवहीं ज्यादातर लोग बड़े आकार के कार्ड बनवाना चाहते हैं.

एक्रिलिक कार्ड की डिमांड

इस समय लोग सबसे ज्यादा एक्रिलिक कार्ड को बनवाना चाहते हैंयह देखने में बहुत प्रीमियम लगते हंैदेखने में यह जितने अच्छे होते हैं, इनके प्राइज उतने ही ज्यादा होते हैंइतने मंहगे होने के बाद भी इन कार्ड को खरीदने का रीजन इनकी डिजाइन हैयह पारदर्शी होते हैं और एक्रिलिक से बने होते हैंआप इन्हें जैसे चाहे वैसे बना सकते हैं.

1000 रुपये तक कीमत

एक एक्रिलिक कार्ड की कीमत 1000 रुपये तक है, पर आप अपनी डिजाइन के मुताबिक इसे बनवा सकते हैंमिलन स्टोर के ओनर अमन गुप्ता के अनुसार लोगों ने सबसे ज्यादा एक्रिलिक कार्ड बनवाने का आर्डर दिया हैइस समय यह कार्ड ट्रेंड पर है और इनकी डिमांड ज्यादा है.

बुक स्टाइल कार्ड

बडे आकार के कार्ड भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैंइनकी खास बात यह है कि यह पतली दफ्ती में नहीं बल्कि मोटी दफ्ती के कार्ड होते हैंइन्हें बुक स्टाइल कार्ड कहते हंैयह 10 पन्ने की मोटी किताब होती है, जिसमें शादी से जुड़ी सारी जानकारी होती हैयह देखने में बहुत सुंदर लगते हैं और बात करे इनके प्राइस की तो इनके एक कार्ड की कीमत 200 से शुरू होकर 800 रुपये तक होती है.

चांदी का सिक्का भी ट्रेंड में

खत्री स्टेशनरी के ओनर त्रिलोकी नाथ खत्री बताते हैं कि पहले लोग छोटे साइज के कार्ड बनवाते थे पर अब समय के साथ सब बदल गया हैलोगों को अब बड़े साइज के कार्ड ज्यादा पसंद आ रहे हैंइन कार्ड में लोग चांदी का सिक्का या ड्राई फ्रूट भी रखवा सकते हैं.