--i next में छपी खबर के बाद रेलवे ने बदला डिसीजन

-वाराणसी से वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचने का खुला रास्ता

-कैंसिल की गई बेगमपुरा एक्स। कैंट से आज से हफ्ते में रवाना होगी तीन दिन

VARANASI

रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने रद की गई बेगम एक्सप्रेस को कैंट स्टेशन से अब वीक में फिर से तीन दिन चलाने का डिसीजन लिया है। कोहरे का असर कम होते देख बनारस से जम्मूतवी के बीच चलने वाली क्ख्ख्फ्7/क्ख्ख्फ्8 बेगमपुरा एक्सप्रेस को ख्भ् दिसम्बर से कैंट से तीन दिन चलाने का निर्देश शनिवार को स्टेशन एडमिनिस्ट्रेशन को भी प्राप्त हो गया। बता दें कि इस ट्रेन को क्7 दिसम्बर से क्भ् जनवरी तक के लिए कैंसिल कर दिया गया था। इससे पहले इस ट्रेन से वैष्णो देवी का दर्शन करने व कश्मीर घूमने के लिए रवाना हुए हजारों पैसेंजर्स वहां पहुंचने के बाद फंस गए। इन पैसेंजर्स की इस परेशानी को आई नेक्स्ट ने क्ख् दिसंबर को अपने एडिशन में 'रुठ गई बेगम कैसे होंगे दर्शन' नाम के हेडिंग से खबर को प्रमुखता से पब्लिश किया था। इसी के बाद रेलवे ने अपना डिसीजन बदला।

कैंट से मंगल, शुक्र, शनि को

रेलवे बोर्ड से कैंट स्टेशन प्रशासन को मिले निर्देश के अनुसार वाराणसी से जम्मूतवी के लिए क्ख्ख्फ्7 अप बेगमपुरा एक्सप्रेस अब प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को कैंट स्टेशन से अपने निर्धारित समय से ही रवाना होगी। वहीं जम्मूतवी से क्ख्ख्फ्8 डाउन बेगमपुरा एक्सप्रेस सोमवार, बुधवार और शनिवार को अपने निर्धारित समय से चलेगी। ऑफिसर्स के मुताबिक बेगमपुरा एक्सप्रेस वाराणसी से ख्भ् दिसम्बर (रविवार) को रवाना होगी।