बीएचयू के आ‌र्ट्स और सोशल साइंस फैकल्टी में महिला सशक्तिकरण के लिए नई पहल

यहां संचालित बीए आनर्स कोर्स में अब बॉयज और ग‌र्ल्स साथ करेंगे पढ़ाई

VARANASI

बीएचयू ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में नई पहल की है। महिला और पुरुषों को बेहतर व समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए आ‌र्ट्स व साइंस फैकल्टी में बीए आनर्स कोर्स में को-एजुकेशन (सह-शिक्षा) की शुरुआत की जा रही है। बीएचयू के इतिहास में यह पहली बार होगा जब बीए कोर्स में ग‌र्ल्स व बॉयज स्टूडेंट्स एक साथ पढ़ाई कर सकेंगे।

वीसी की है पहल

वीसी प्रो। गिरीश चंद्र त्रिपाठी के निर्देशन पर सेशन ख्0क्7-क्8 से इस प्रकार की प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ की जा रही है। बताते चलें कि अभी तक आ‌र्ट्स व सोशल साइंस फैकल्टी को छोड़कर अन्य फैकल्टी में बॉयज और ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया जाता था। यह पहला अवसर है जब दोनो फैकल्टी में बॉयज और ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स के एडमिशन के बाद अध्ययन के अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके लिए दोनों फैकल्टीज में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए हेल्प डेस्क बनाये जा रहे हैं। जहां महिला शिक्षकों के अलावा सीनियर रिसर्च स्कॉलर्स मार्गदर्शन का कार्य करेंगे। आ‌र्ट्स फैकल्टी के डीन प्रो। कुमार पंकज व सोशल साइंस फैकल्टी के डीन प्रो। मंजीत चतुर्वेदी के निर्देशन में काउंसलिंग की तैयारियां की जा रही है।