- सिंहद्वार से संसदीय कार्यालय तक पैदल मार्च, पीएम से कार्रवाई की गुहार

-एससी, एसटी एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों ने प्रशासन पर लगाए आरोप

VARANASI

बीएचयू में टीचर्स की नियुक्ति में धांधली का आरोप लगाते हुए एससी-एसटी व पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स ने शनिवार को प्रदर्शन और तेज कर दिया। 'चयन प्रक्रिया में हड़बड़ी, लगता है कुछ गड़बड़ी' का नारा बुलंद करते हुए स्टूडेंट्स ने सिंहद्वार से लेकर रविंद्रपुरी स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। पीएम के नाम संबोधित ज्ञापन कार्यालय प्रभारी को सौंपा। कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शैक्षणिक पदों पर नियुक्तियां बंद हैं जबकि बीएचयू में विज्ञापन निकालकर आनन-फानन में नियुक्तियां हो रही हैं। साथ ही कहा है कि पीएम मोदी 'सबका साथ, सबका विकास' का नारा लेकर आगे बढ़े हैं, लेकिन बीएचयू में उनके सपनों को तोड़ा जा रहा है। इसके कारण एससी, एसटी व पिछड़े वर्ग के लोगों में असंतोष फैलता जा रहा है। यह भी आरोप लगाया कि यहां पर नियुक्ति में धांधली बीएचयू के अधिकारियों एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय की मिलीभगत से हो रही है।