IMS, BHU में आयुर्वेदिक दवाओं के निर्माण की बेहतर प्रक्रिया पर चर्चा को जुटे experts

VARANASI

आईएमएस बीएचयू के रसशास्त्र डिपार्टमेंट में बुधवार को आयुर्वेदिक दवाओं के बेहतर निर्माण प्रक्रिया की एक पुनरीक्षित निर्देशिका पर एक सेमिनार का आयोजन हुआ। उद्घाटन करते हुए आईएमएस के डायरेक्टर प्रो वीके शुक्ला ने कहा कि आयुर्वेद आज एक वैश्विक चिकित्सा पद्धति है गुणवत्ता युक्त प्रभावी, सुरक्षित एवं संरक्षित आयुर्वेदिक दवाओं के निर्माण में 'उत्तम निर्माण प्रक्रिया निर्देशिका' उपयोगी साबित होगा। बतौर चीफ ्रगेस्ट आयुर्वेदिक फार्माकोपिया कमेटी भारत सरकार के चेयरमैन प्रो वीके जोशी ने बताया कि जल्दी ही भारत सरकार आयुर्वेदिक दवाओं के निर्माण सम्बन्धी निर्देशिका जारी करने जा रहा है। डीन प्रो एम साहू ने आयुर्वेदिक दवाओं के मानकीकरण की आवश्यकता बतायी। रसशास्त्र डिपार्टमेंट के प्रो आनंद चौधरी ने बताया कि भारत सरकार की नीतियां आज आयुर्वेद के अंतराष्ट्रीयकरण को प्रोत्साहित कर रही है। कार्यक्रम को वैद्यनाथ आयुर्वेद भवन के डॉ गोडवीन न्यूटन, आईआईटी बीएचयू के डॉ बी मिश्रा, प्रो केआरसी रेड्डी, ने संबोधित किया। आयोजन में प्रो नीरज कुमार, प्रो संगीता गहलौत, डॉ शोभा भट्ट, डॉ डीएनएस गौतम, डॉ उपेन्द्र कुशवाहा, वरुण कुमार सिंह आदि शामिल हुए। संचालन डॉ शिल्पा पाटिल व डॉ वन्दना मीना ने किया। धन्यवाद डॉ एल एन गुप्ता ने किया।