खास होगा IMS BHU का एनुअल डे

क्रासर-

14 सितंबर को स्वतंत्रता भवन में होगा आयोजन, सेंट्रल मिनिस्टर अनुप्रिया पटेल होंगी चीफ गेस्ट

VARANASI

आईएमएस बीएचयू का भ्म्वां एनुअल डे क्ब् सितंबर को स्वतंत्रता भवन में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टर फॉर स्टेट अनुप्रिया पटेल शिरकत करेंगी। जबकि अध्यक्षता बीएचयू के वीसी प्रो। गिरीश चंद्र त्रिपाठी करेंगे। यह जानकारी सोमवार को आईएमएस के कमेटी रूम में डीन प्रो। जयप्रकाश ओझा, एमएस डॉ। ओपी उपाध्याय और एनुअल डे के कोऑर्डिनेटर प्रो। गोपाल नाथ ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि इस बार का एनुअल े ऐतिहासिक होगा।

स्टूडेंट्स पेश करेंगे प्रोग्राम

उन्होंने बताया कि एनुअल डे की शाम को स्टूडेंट्स अपने बेहतरीन कल्चरल प्रोग्राम से सजायेंगे। आईएमएस स्टूडेंट्स का स्पेशल बैंड इस पूरे शाम की खासियत होगा। उन्होंने हॉस्पिटल की सुविधाओं पर चर्चा करते हुए बताया कि रीजनल कैंसर सेंटर, सेंटर फॉर आरगन ट्रांसप्लांट, सेंटर फॉर कार्डियक साइंसेज की स्थापना को लेकर भी प्रयास तेज कर दिये गए हैं। इसके अलावा सर्जिकल, एनेस्थिसिया, डेंटल को सुपरस्पेशिलिटी विभाग बनाने, एडवांस वायरल रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी आदि की भी स्थापना होनी है।