बड़े भइया बतायेंगे है ये गलत

बड़े भाई की भूमिका अदा करने वाले सीनियर्स को यह जिम्मेदारी दी जायेगी कि वे अपने जूनियर्स को रैगिंग की भयावहता की जानकारी दें.  बीएचयू के एंटी रैगिंग स्क्वॉड के चेयरमैन प्रो। एसके श्रीवास्तव के मुताबिक बीएचयू को रैगिंग फ्री बनाना हमारी प्रॉयरिटी है। इसके लिए हर संभव उपायों पर अमल किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य है कि बीएचयू में जूनियर्स और सीनियर्स दोनों ही एक स्वस्थ्य माहौल में शिक्षा ग्रहण कर सकें। रैगिंग जैसी बुरी आदत से जूनियर और सीनियर्स दूर रहें और बीएचयू कैंपस में रैगिंग की एक भी घटना न होने पाये। रैगिंग रोकने के हमारे इस प्रयास में हम सीनियर्स के कंधे पर ही जूनियर्स की जिम्मेदारी देंगे।

 

होर्डिंग्स से रोकेंगे ragging

बीएचयू को रैगिंग फ्री कैंपस बनाने के लिए जगह-जगह होर्डिंग्स और पोस्टर लगाये जायेंगे। इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। बीएचयू में रैगिंग पर रोक लगाने के लिए 28 मेंबर्स के एंटी रैगिंग स्क्वॉड का गठन किया जा गया है। इसके अलावा फैकल्टी लेवल पर भी एंटी रैगिंग टीम बनाई गई है।