बकाया वेतन के लिए बीएचयू में अस्पताल कर्मचारियों ने किया आंदोलन

बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल में कार्यरत एमटीएस (मल्टी टास्क सर्विस) कर्मचारियों ने बकाया वेतन को लेकर मंगलवार को दोपहर में अस्पताल एवं चिकित्सा विज्ञान संस्थान के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद अधिकारियों के हाथ-पैर फूलने लगे। निदेशक ने जब डांट-फटकार लगाई तो अधिकारियों ने तत्काल कंपनी से बात की। इसके बाद शाम चार बजे तक कंपनी ने कर्मचारियों के खाते में वेतन डाल दिया।

अस्पताल में वार्ड सहायक, सहायिका, सफाई कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी आदि की तैनाती आउटसोर्स पर की गई है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि निश्चल कंपनी ने उन्हें तीन माह से वेतन नहीं दिया है। वहीं ¨प्रसिपल कंपनी पर दो माह का वेतन नहीं देने के आरोप लगाया। साथ ही अक्सर ही समय पर वेतन नहीं देने, ईएल-सीएल का लाभ नहीं देने का भी आरोप लगाया। यह भी आरोप लगाया कि उनका वेतन अधिक तय हुआ है, लेकिन उन्हें मात्र 12700 रुपये ही मिलते हैं। संस्थान के निदेशक को पत्र लिखकर कर्मचारियों ने संबंधित कंपनी पर कार्रवाई करने एवं कंपनी के अधिकारियों को कार्य में सुधार की मांग की। बताया कि एक कंपनी ने नवंबर माह का वेतन दे दिया है। दूसरे माह का वेतन सात जनवरी तक देने का आश्वासन मिला है। मालूम हो कि इससे पहले भी कर्मचारी असमय वेतन को लेकर कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं। कर्मचारियों के आंदोलन के बाद ही अधिकारियों की नींद खुलती है। चेताया कि वेतन समय पर वेतन नहीं मिला तो फिर आंदोलन किया जाएगा।