वाराणसी (ब्यूरो)बीएचयू के स्टूडेंट्स से हर कोई उम्मीद करता है कि इस संस्थान से पढऩे के बाद सभी सफलता के शिखर पर पहुंचेयहां से निकलने के बाद सफलता तो सभी को मिल जाती है, मगर शिखर तक हर कोई नहीं पहुंच पातादरअसल, सभी में वह क्वालिटी नहीं होती जिसकी उन्हें जरूरत होती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगायहां का हर स्टूडेंट्स शिखर तक पहुंचे, इसके लिए बीएचयू ने पढ़ाई के साथ इनके व्यक्तित्व में सुधार और निखार लाने का फैसला लिया हैबीएचयू से हंै तो उनकी पर्सनॉलिटी भी हाई क्वालिटी की होनी चाहिएइसी सोच के साथ बीएचयू अपने छात्रों के समग्र विकास और कल्याण के उद्देश्य से एक इंपॉर्टेंट स्टेप लेते हुए उनके कौशल विकास व जीवन कौशल योजना लाया हैइसकी शुरुआत फैकल्टी ऑफ साइंस और बीएचयू वूमेंस कॉलेज में हो चुकी हैैजल्द ही अन्य फैकल्टी में भी इसकी शुरुआत हो जाएगी.

शारीरिक व मानसिक कल्याण में मदद

फैकल्टी ऑफ साइंस ने यहां पढऩे वाले अपने स्टूडेंट्स के लिए छात्र कल्याण पहल शुरू की है, जो स्टूडेंट्स को शैक्षणिक विकास के साथ मनोवैज्ञानिक, भावनात्मक, शारीरिक और मानसिक कल्याण में सहायता करेगीवीसी प्रोसुधीर कुमार जैन ने इस पहल के तहत गतिविधियों को संचालित करने के लिए रसायन विज्ञान विभाग के प्रोसत्येन साहा की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय समिति गठित की हैयह समिति स्टूडेंट्स को लाइफ के चैलेंजेस से निपटने, मनोवैज्ञानिक चिंताओं को दूर करने और औपचारिक व अनौपचारिक माध्यमों से लचीलेपन और मानसिक कल्याण के प्रति जीवन भर अभिविन्यास विकसित करने में मदद करेगी

छात्रों का हर स्तर पर मदद

यह उन छात्रों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य और समग्र कल्याण को बढ़ाने के लिए रणनीति विकसित करने के साथ गतिविधियों को लागू करेगा, जिन्हें किसी भी प्रकार के हेल्प की जरूरत हैसमिति के माध्यम से विभिन्न पहलुओं पर कार्यशालाओं, वार्ताओं, गतिविधियों और कार्यक्रमों के संचालन में बाहरी और आंतरिक संसाधन, सुविधाप्रदाताओं या सलाहकारों शामिल किया गया हैसमिति के सदस्य जरूरत पडऩे पर छात्रों के लिए खुद मौजूद होंगे और उन्हें विवि स्तर पर उपलब्ध विभिन्न सेवाओं तक पहुंचने में मदद करेंगे.

सलाहकार परिषद के सदस्य करेंगे निगरानी

वीसी ने जीवन कौशल और कल्याण पहल की गतिविधियों की निगरानी और उसे ट्रैक करने के लिए एक सलाहकार परिषद भी नियुक्त किया हैवनस्पति विज्ञान विभाग की प्रोमदुलिका अग्रवाल की अध्यक्षता वाली सलाहकार परिषद में बायोटेक्नोलॉजी स्कूल के प्रोएसएम सिंह, भौतिकी विभाग के प्रोअभय कुमार सिंह, भूभौतिकी विभाग के प्रोराजीव भाटला और प्राणीशास्त्र विभाग के प्रोमधु ग्वालदास तापडिय़ा शामिल हैं.

लीडरशिप क्वालिटी कर रहे डेवलप

महिला महाविद्यालय-बीएचयू में संचालित इस योजना के तहत छात्राओं को लीडरशिप क्वालिटी डेवलप करने के साथ उनमें किसी प्रोफेशनल फील्ड में कैसे आगे बढ़ें, कहां कैसे स्टैंड लेना है, कैसे किसी चीज का इनिसेटिव लेना है, किसी भी चैलेंजेस और किसी इंटरव्यू का कैसे फेस करना है, आपने कांफिडेंस लेवल को कैसे बढ़ाना है आदि की जानकारी दी जा रही हैयही नहीं लोगों के साथ कैसे उठना बैठना है, किसी के साथ कैसे फैमिलीयर होना है, कहां कैसे बात करना है जैसे ज्ञान भी छात्राओं को दिया जा रहा है.

नई शिक्षा नीति में कौशल विकास पर जोर दिया गया हैयह हमारे स्टूडेंट्स में और भी ज्यादा निखार लाएगाइस शिक्षा का प्रभाव ये होगा कि युवाओं के लिए कभी भी भविष्य में अर्थोपार्जन का कोई रास्ता बंद नहीं होगा और वो अपने संपूर्ण ज्ञान का प्रयोग स्वयं के व्यक्तिगत विकास में कर पाएंगेफिलहाल इसकी शुरुआत महिला महाविद्यालय और फैकल्टी ऑफ साइंस में हुई हैआगे अन्य डिपार्टमेंट में भी होगा.

प्रोअनुपम मीमा, डीन ऑफ स्टूडेंट्स, बीएचयू