वाराणसी (ब्यूरो)बिहार के पर्यावरण और वन मंत्री तेज प्रताप यादव का होटल विवाद अभी खत्म नहीं हुआ हैवाराणसी के होटल अर्काडिया में उनका कमरा नंबर 206 सोमवार को भी नहीं खुल सकाकमरा खोलने के लिए होटल प्रबंधन ने सिगरा थाने से संपर्क किया थापुलिस ने कहा है कि यह राजस्व का मामला है और इसे प्रशासन के पास ले जाएंमामले की रिपोर्ट डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम को सौंप दी हैहोटल प्रबंधन अब भी कमरा खुलने का इंतजार कर रहा हैवहीं, पटना में तेज प्रताप यादव ने कहा कि वाराणसी में भाजपा नेताओं ने मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा थामेरे कमरे में होटल के महाप्रबंधक संदीप कुमार और बाहरी लोग कैसे पहुंच गएउन्होंने पूछा कि रात्रि में होटल के पास जाते ही मीडिया कैसे पहुंच गईमेरे निजी सहायक मिसाल सिन्हा ने वाराणसी के सिगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई हैमामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिएमेरे कमरे में सामान की तलाशी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हैमेरे सामान को कमरे से बाहर कर दिया गयाहोटल प्रबंधक पर कार्रवाई होनी चाहिए.

प्रबंधन ने दिया था प्रार्थना पत्र

सिगरा थाना प्रभारी राजू ङ्क्षसह ने बताया कि कैंट स्थित होटल अर्काडिया के प्रबंधन ने मामले में प्रार्थना पत्र दिया थाइसमें कहा गया था कि तेज प्रताप जिस कमरे में ठहरे थे, उसकी चाबी उनके सहयोगी लेते गए हैंइस कारण तीन दिन बाद भी कमरा बंद हैकमरा और खाने का 50,000 रुपये से अधिक का बिल भी बकाया हैउन्होंने कमरा खोलने के लिए मदद भी मांगी थी, लेकिन यह आपराधिक नहीं राजस्व का मामला हैहोटल प्रबंधन से मामले की जानकारी संबंधित प्रशासनिक अधिकारी को देने के लिए कहा गया हैसाथ ही मामले की जांच रिपोर्ट डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम को सौंप दी हैहोटल अर्काडिया के महाप्रबंधक संदीप पालित का कहना है कि प्रशासन और पुलिस से जो निर्देश मिलेंगे, उनका पालन करेंगे

यह है मामला

तेज प्रताप व उनके सहयोगियों ने छह अप्रैल को होटल में दो कमरे लिए थेतेज प्रताप एक व्यक्ति के साथ 206 और उनके सहयोगी कमरा संख्या 205 में ठहरे थेबुङ्क्षकग अवधि पूरी होने के बाद सात अप्रैल को कमरा संख्या 205 को उनके सहयोगी के सामने खोला गया और सामान निकाला गयातेज प्रताप के कमरा बंद पड़ा हैचाबी भी होटल प्रबंधन को नहीं सौपी गई हैवहीं, तेज प्रताप के सहयोगी ने पुलिस से शिकायत की थी कि उन्हें बताए बिना कमरा खोला गया और सामान निकालकर बाहर रख दिया गया