वाराणसी (ब्यूरो) भारतीय जनता पार्टी ने रविवार की देर रात प्रदेश के 45 विस क्षेत्रों से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कीइसमें पूर्वांचल के दस जिलों की 26 सीटों के भी प्रत्याशी शामिल हैंभाजपा की ओर से जारी लिस्ट में बनारस की आठ सीटों में से छह पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैंदो विस क्षेत्र रोहनिया व सेवापुरी से अभी किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई हैमाना जा रहा है कि गठबंधन के दूसरे दलों के लिए ये सीटें छोड़ी गई हैं

निवर्तमान विधायकों पर भरोसा

संगठन ने शहर की तीन समेत पांच सीटों पर निवर्तमान विधायकों पर ही भरोसा जताया हैइसमें तीन मंत्री भी हैंअजगरा सीट पर बसपा से आए पूर्व विधायक टी राम पर पार्टी ने दांव खेला हैवर्ष 2017 में यह सीट गठबंधन में सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के पास थीइस बार सुभासपा ने सपा का दामन थाम लिया हैलिहाजा, भाजपा ने अजगरा सीट पर अपना प्रत्याशी उतारा है

अन्य सीटों पर भी जल्द निर्णय

जारी सूची की पुष्टि करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचंद श्रीवास्तव ने बताया कि शहर दक्षिणी से डानीलकंठ तिवारी, शहर उत्तरी से रवींद्र जायसवाल, कैंट से सौरभ श्रीवास्तव, शिवपुर से अनिल राजभर व ङ्क्षपडरा से डाअवधेश ङ्क्षसह को फिर टिकट दिया गया हैरोहनिया व सेवापुरी विस सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा का अभी इंतजार हैक्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि इन दोनों सीटों पर अपना दल एस से शीर्ष नेतृत्व की वार्ता हो रही हैजल्द ही निर्णय पर संगठन पहुंच जाएगापिछली बार रोहनिया सीट भाजपा के पास थी