-काशी विद्यापीठ के पत्रकारिता व जनसंचार विभाग में पत्रिका का कुलपति डॉ। पी नाग ने किया लोकार्पण

- पत्रिका के संपादक ने पत्रकारिता में सामाजिक सरोकार को बताया बेहद जरूरी

VARANASI:

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा पब्लिश द्विभाषिक-अर्धवार्षिक शोध पत्रिका 'मीडिया जगत' का लोकार्पण मंगलवार को मानविकी संकाय में कुलपति डॉ। पृथ्वीश नाग ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मीडिया की घटनाएं बहुत तेजी से चेंज होती है। ऐसी घटनाओं पर नजर रखना और सूक्ष्मता से घटनाओं के तत्वों की मीमांसा करना व फिर उसे शोध प्रक्रिया को अपनाते हुए शोध कार्य करना बहुत ही कठिन वर्क है। मीडिया विषय में शोध पत्रिका का प्रकाशन अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य है। पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के एचओडी व 'मीडिया जगत' के संपादक डॉ। अनिल कुमार उपाध्याय ने कहा कि पत्रकारिता में सामाजिक सरोकार बेहद जरूरी है। यही बात मीडिया रिसर्च में भी देखने को मिलती है। लेकिन आज का दौर सामाजिक सरोकार हेतु संघर्ष कर रहा है। डॉ। विनोद कुमार सिंह ने कहा कि शोध पत्रिकाएं न केवल शोध को आगे बढ़ती हैं बल्कि आने वाले समय में शोध की दृष्टि भी प्रदान करती है। डॉ। प्रभाशंकर मिश्रा ने कहा कि दुनिया में मीडिया शोध का इतिहास सौ साल से ज्यादा पुराना नहीं है, फिर भी भारत में मीडिया शोध में नई प्रवृत्तियों को शामिल करते हुए शोध कार्य किए जा रहे हैं। प्रोग्राम में डॉ। मनोहर लाल, डॉ। सुमन कुमार ओझा, डॉ। तरुण कुमार शर्मा, डॉ। शशिकांत, डॉ। लक्ष्मीशंकर उपाध्याय, डॉ। राहुल सिंह, डॉ। नंद बहादुर, प्रदीप, राजेश, ईशान, रामशंकर, अमिताभ सिंह नीलू, एसके गौतम आदि उपस्थित रहे।