वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में नवरात्र व रमजान को लेकर बिजनेस सेगमेंट की अच्छी ग्राहकी होने से चहल-पहल बढ़ गई हैहाल के दो वर्षों से कोविड पाबंदियों की मार झेल रहे पूर्वांचल का बिजनेस हब बनारस गुलजार होने लगा हैमार्केट में रियल एस्टेट, सर्राफा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, किराना, कपड़ा, फर्नीचर, पूजा सामग्री, ड्राई फ्रूट, कपड़ा, बाइक, ऑटोमोबाइल, कूलर, एसी-फ्रीज, टीवी-एलईडी, फैन, सिंघाड़े का आटा, किराना, नारियल समेत कई सेगमेंट ने दो दिनों में 500 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार हुआ हैमार्केट में आए बूम से व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैैं, जबकि बढ़ती महंगाई को बोझ पब्लिक के जेब पर भारी पड़ रही है.

बाजार के जानकारों की मानें तो नवरात्र के आगामी दिनों में 3000 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की संभावना हैशहर के नई सड़क, खोजवां बाजार, मलदहिया, लंका, मैदागिन, गोदौलिया, विशेश्वरगंज, गोला दीनानाथ, आर्दली बाजार, लहुराबीर, सारनाथ, पहडिय़ा से लेकर बाजारों में सजी दुकानों पर जमकर खरीदारी हो रही है.

दो दिन में बिके 40 करोड़ के वाहन

दो दिन से अच्छा रिस्पांस हैपहले दिन से ही बुकिंग, वाहनों की बिक्री काफी अच्छी हुई हैकरीब 40 करोड़ से अधिक के वाहन बिक गएअभी पूरे सात दिन नवरात्र के बाकी हैंबाजार में रौनक पूरी तरह से लौटी हैहर वर्ग में इसकी खुशी है.

जगमग हुआ इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार

इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायी पंकज खन्ना का कहना है कि अभी दो दिन में काफी सेल तेज हुई हैलोग मुहूर्त के अनुसार भी चीज खरीद रहे हैंऐसे में हर दिन में 3 से 4 करोड़ का कारोबार हुआ हैआगामी 7 दिनों में अन्य सेगमेंट में 50 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की की संभावना है.

पांच करोड़ से अधिक फर्नीचर का सेल

बनारस का फर्नीचर मार्केट अब इटैलियन और स्टाइलिश हो गया हैइसके चलते पूर्वांचल और बिहार के दर्जन भर से अधिक जनपदों के लोग अट्रैक्टिव फर्नीचर खरीदने आ रहे हैैंइटैलियन-इंडियन फर्नीचर की डिमांड बढऩे से दुकानों में रौनक दिख रही हैनवरात्र में करीब 20 करोड़ का कारोबार होने की संभावना है.

श्रद्धालुओं के साथ बाजार में उत्साह

नवरात्र में पूजा-पाठ को लेकर श्रद्धालु कलश स्थापना, अखंड च्योति, कलश, नारियल, चुनरी, रोली, पान, घी, धूप बत्ती, अगरबत्ती, लौंग, सुपारी, कपूर के साथ नौ दिन तक उपवास रखने के लिए कुट्टू का आटा, फल, मेवे से आदि की खरीदारी कीइसके चलते शुक्रवार को सुबह से लेकर शाम तक बाजार गुलजार रहा.

रमजान में सजीं सेवइयों की दुकान

रमजान के पाक महीने की शुरुआत होने जा रही हैनई सड़क, दालमंडी और गोदौलिया इलाके के बाजार पूरी तरीके से सज चुका हैपूरी बाजार की रौनक देखते ही बन रही हैबाजार को बेहद ही सुंदर झालर से सजाया गया हैरंग-बिरंगे झालर दूर-दूर से आए लोगों में उत्साह बढ़ा रही हैडेट्स और फल के महंगे होने से रोजा इफ्तारी के लिए रोजेदारों को अधिक पैसे चुकाने पड़ रहे हैैंअलग-अलग तरह की सेवाइयां की वैरायटी देखने को मिल जाएंगीशीरमाल और जमजम इत्र भी बाजार में खूब बिक रहा हैजैसे-जैसे ईद के दिन नजदीक आएंगे वैसे वैसे इन बाजारों में रौनक दिनों दिन बढ़ती जाएगी.

आंकड़ों पर एक नजर

सामान बिक्री

किराना, मेवा व पूजा सामग्री- 100 करोड़

ऑटोमोबाइल सेगमेंट- 100 करोड़

इलेक्टॉनिक सामान - 50 करोड़ रुपए

फर्नीचर-बर्तन- 20 करोड़ रुपए

रियल इस्टेट- 20 करोड़ रुपए

क्लोथ सेगमेंट - 15 करोड़ रुपए

फ्रूट्स एंड डेट्स- 10 करोड़ रुपए

स्वीट-सेवइयां- 05 करोड़ रुपए

नोट- बिजनेस सेगमेंट के दो दिन के आंकड़े.

नवरात्र में छोटे-बड़े वाहनों की खरीदारी की परंपरा काफी पुरानी रही हैहाल के दो वर्षों में इस बार ऑटोमाबाइल बाजार ने बढिय़ा रफ्तार पकड़ी हैपूरे नवरात्र में टू-व्हीलर अच्छा कोराबार होने की उम्मीद है.

- निखिल मौर्य, निखिल बजाज

नवरात्रि सेलिब्रेशन को लेकर उपवास को ध्यान में रखकर कई प्रकार की डिजायनर स्वीट्स तैयार की गई हैफास्ट में खाने-खिलाने के लिहाज से स्वीट और अट्रैक्टिव नमकीन आइटम पब्लिक को लुभा रहा है.

-रोहित यादव, राजेश स्वीट

रमजान व नवरात्रि में इंटीरियर डेकोर के लिए सोफा, बेड, मैट्रेस, आलमारी, डाइनिंग सेट व कवर की जमकर खरीददारी हो रही हैउम्मीद है कि आगामी दिनों में नए और अट्रैक्टिव फर्नीचर की डिमांड बढऩे वाली है.

-शाहिल खान, इंटरनेशनल फर्नीचर

बनारस, पूर्वांचल का हब होने से पड़ोसी जनपदों और शहरवासियों की खरीददारी से किराना मार्केट में उछाल हैसूखे मेवा, डेट्स, कलरफुल और डिलिशियस सेवइयां की अलग-अलग रेंज कस्टमर्स को लुभा रहीं हैैं.

-अशोक कसेरा, किराना व्यापारी