-बीएचयू स्टूडेंट्स ने किया ब्लड डोनेट, पीडि़तों में बांटी राहत सामग्री

फ्लाईओवर हादसे में घायलों की मदद को बीएचयू, विद्यापीठ सहित हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के स्टूडेंट्स भी आगे आए। बीएचयू ट्रामा सेंटर में एडमिट घायलों को जहां बीएचयू एबीवीपी यूनिट के स्टूडेंट्स ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य चक्रपाणि ओझा के नेतृत्व में रक्तदान किया तो वहीं कबीरचौरा में हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज और काशी विद्यापीठ के स्टूडेंट्स ने भी घायलों को ब्लड डोनेट कर हेल्प की। इसके साथ ही रोटरी क्लब बनारस, साधना फाउंडेशन, रोटी बैंक आदि समाजसेवी संगठनों की ओर से हेल्पलाइन जारी की गई। घायलों को राहत सामग्री भी बांटी गई। कई व्हाट्सऐप ग्रुप में नंबर शेयर कर हेल्प की अपील भी होती रही।

संसदीय कार्यालय में हेल्प लाइन

हादसे में घायल व पीडि़तों के लिए पीएम के संसदीय कार्यालय रविंद्रपुरी में हेल्पलाइन नंबर जारी की गई। कार्यालय प्रभारी शिवशरण पाठक ने बताया कि 0542-2314000 या 9450211400 पर संपर्क कर हादसे से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं। वहीं भाजपा पदाधिकारियों के साथ देर रात तक कार्यालय भी खुला रहा।