-माफिया से माननीय बने बृजेश सिंह ने ली विधान परिषद सदस्य की शपथ
-दो दिन पहले ही ले ली थी बाकी 35 सदस्यों ने शपथ, सुरक्षा के कारण सहारनपुर जेल से नहीं आए थे बृजेश
1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ
ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ
अनेक दांव-पेच के बावजूद माफिया से माननीय बने बृजेश सिंह ने शुक्रवार को विधान परिषद सदस्य की शपथ ले ली। बृजेश ने शपथ तो अकेले ली, मगर इसके बाद सचिवालय की कैंटीन में फैमिली के साथ लंच किया। बनारस, चंदौली और भदोही सीट से एकतरफा चुनाव जीत कर विधान परिषद पहुंचे बृजेश सिंह सुरक्षा के कारण बुधवार को अन्य 35 सदस्यों के साथ शपथ नहीं ले सके थे। सहारनपुर जेल में बंद बृजेश को विधान भवन ले जाने में वहां के जिला प्रशासन ने सेना भर्ती का हवाला देते हुए बुधवार को सुरक्षा गारद देने से इनकार कर दिया था।
पद व गोपनीयता की शपथ ली
बनारस सीट से चुने गए बृजेश सिंह को लखनऊ स्थित विधान भवन में विधान परिषद के कार्यकारी सभापति ओमप्रकाश शर्मा ने शुक्रवार को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सहारनपुर जेल से लेकर पुलिस लखनऊ पहुंची। शपथ लेने के बाद बृजेश ने बेटी, पत्नी अन्नपूर्णा सिंह, भतीजे सुशील सिंह समेत अन्य करीबियों के साथ सचिवालय की कैंटीन में लंच किया। सचिवालय में बृजेश को नई पारी के लिए बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। प्रदेश सरकार के अगले निर्देश तक बृजेश सिंह सहारनपुर जेल में ही रहेंगे। हालांकि उम्मीद जतायी जा रही है कि सोमवार के बाद बृजेश सिंह के बनारस आने का फरमान जारी हो सकता है।