-प्राइमरी स्कूल्स का BSA ने किया inspection तो खुली पोल, समय से पहले विद्यालयों को बंद करने पर हुई कार्रवाई

VARANASI

समय से पहले प्राइमरी विद्यालय बंद करने के आरोप में बीएसए ने दो हेड मास्टरों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं सस्पेंड हेडमास्टरों सहित तीन अध्यापकों का अग्रिम आदेश तक के लिए वेतन रोक दिया है। कई परिषदीय विद्यालय में समय से पहले ही बच्चों की छुट्टी कर कर मास्साब घर की ओर निकल ले रहे हैं। इसकी शिकायत लगातार उच्चाधिकारियों को मिल रही है। शनिवार को बीएसए जय करन यादव के इंस्पेक्शन में ऐसे दो स्कूल्स की पोल खुल गई। एक विद्यालय दोपहर ख्.क्भ् बजे तो दूसरा दोपहर ख्.फ्0 बजे बंद मिला। बीएसए ने गंभीरता से लेते हुए प्राथमिक विद्यालय, हरदत्तपुर की हेडमास्टर पूनम चौरसिया व पूर्व माध्यमिक विद्यालय, शहादाबाद की प्रभारी हेड मास्टर बेनी पूनम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

क्8 को चेतावनी

बिना इंफॉरमेशन गायब रहने के आरोप में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कठौर की एक सहायक अध्यापिका का बीएसए ने वेतन रोक दिया है। इस क्रम में बगैर सूचना के बैंक जाने के आरोप में प्राथमिक विद्यालय, उधोपुर के शिक्षक से सप्ताहभर के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं शिक्षा ग्रह योजना के अंतर्गत कंट्रोल रूम का फोन न उठाने के आरोप में विभिन्न विद्यालयों के क्8 सहायक अध्यापकों को चेतावनी दी है।