डिब्बे में बंद बुलेट को निकलकर जांच में जुटी पुलिस

कर्णघंटा मोहल्ले स्थित वेदव्यास मंदिर के पास कुंड से शुक्रवार को डिब्बे व बोरे में भर कर रखे सैकड़ों बुलेट मिलने से सनसनी फैल गई। खुदाई में मिले बुलेट को देखकर मजदूर डर गये। पुजारी विश्वनाथ की सूचना पर सीओ दशाश्वमेध अवधेश पांडेय और चौक पुलिस पहुंच गई। डिब्बे में बंद बुलेट को निकलवाया गया। सीओ के अनुसार पुरानी गोली के चलने के बाद बची बुलेट है। इससे किसी को खतरा नहीं है।

जांच के लिए भेजा जाएगा लखनऊ

मंदिर के कुंड का नवीनीकरण कार्य चल रहा है। इसके तहत मजदूर खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान फावड़ा एक डिब्बे पर पड़ा तो उसमें से गोली निकलने की बात कहते हुए पुजारी के पास गये। इसके बाद थोड़ी नीचे और खुदाई की गई। एक बोरी दिखी, जिसे बाहर निकाला गया उसमें ढेर सारा बुलेट मिला। पुलिस के पहुंचने के बाद बुलेट निकलवाकर थाने ले जाया गया। सीओ ने बताया कि इसका वजन 8.500 किलोग्राम है। इसकी संख्या 902 है। इसे जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। सीओ के अनुसार पहले फायरिंग के बाद मिले बुलेट को जुटाकर लोग रखते थे। इसे बाजार में बेचा जाता था। पहले इसके लिए लाइसेंस जारी होता था। अनुमान है कि पूर्व में फायरिंग के बाद जुटाये गये बुलेट को लेकर कोई इधर आया होगा और कुंड में गिर गया होगा। बताया कि यह चली हुई गोली का अगला हिस्सा है। यानी लक्ष्य को लगने के बाद जो हिस्सा वहां मिलता है, वह हिस्सा है।