वाराणसी (ब्यूरो)बनारस के स्वच्छता और सुंदरता में जल्द ही एक कड़ी और जुडऩे वाली हैकेंद्र सरकार के सीएसआर फंड से डीआईसीसीआई व सिडबी सामाजिक भागीदारी के तहत वाराणसी नगर निगम के साथ मिलकर शहर के 40 प्लेसेज पर ऑटोमेटेड रिवर्स वेंडिंग मशीन लगाएगीइस मशीन की खासियत यह होगी कि इसमें यूज्ड प्लास्टिक बोतलें डालने पर रिचार्ज कूपन या कैशबैक के बाउचर मिलेंगेइस पहल से न सिर्फ ठोस कचरे से शहर को मुक्त कराने में मदद मिलेगी, बल्कि गिफ्ट बाउचर मिलने से यह योजना अपने उद्देश्य ठोस कचरा मुक्त काशी का अध्याय भी लिख सकती हैइसके लिए हाल ही में नगर आयुक्त, सिडबी और डिक्की के संस्थापक डॉमिलिंद कांबले ने संयुक्त बैठक कीनगर आयुक्त ने डिक्की के संस्थापक और अपने विभाग को एग्रीमेंट तैयार करने का निर्देश दिया हैहालांकि, एग्रीमेंट और ऑटोमेटेड रिवर्स वेंडिंग मशीन के इंस्टालेशन का कार्य आचार संहिता हटने का बाद ही हो सकेगा

प्लास्टिक बॉटल का स्थाई समाधान

बनारस ज्ञान-विज्ञान, कला-संस्कृति और टूरिज्म को लेकर यूपी का महत्वपूर्ण शहर हैइसके चलते बनारस में प्रत्येक महीने देसी-विदेशी सैलानी लाखों की संख्या में आते हैैंइनसे निकलने वाली प्लास्टिक की बोतलों के स्थाई निस्तारण के लिए ऑटोमेटेड रिवर्स वेंडिंग मशीन मील का पत्थर साबित हो सकती है

बॉटल का साइड इफेक्ट

ठोस कचरे में प्लास्टिक की बोतल के जमीन पर लम्बे समय तक पड़े रहने से जहरीले तरल पदार्थ निकलते हैंइन तरल पदार्थों में कई हानिकारक कैमिकल्स और हैवी मेटल होते हैंइससे न सिर्फ पानी प्रदूषित होता है, बल्कि मीथेन और कार्बन डाइऑक्साइड जैसी गैसें निकलती हैं, जो इनवॉयरमेंट को नुकसान पहुंचाती हैैं

निस्तारण बड़ी चुनौती

सॉलिड कचरे के सेप्रेट कलेक्शन को लेकर नगर निगम का कलेक्शन मैकेनिच्म मजबूत नहीं हैआज भी कमोबेश पूरे बनारस में ड्राई-वेट और कार्बनिक व सॉलिड वेस्ट एक में ही मिला होता हैइसे अलग करना और ठोस वेस्टेज में से प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकल करना आसान नहीं होता हैऐसे में इस पहल से काफी हद तक प्लास्टिक कूड़े को सेप्रेट करने में मदद मिल सकती है

चुनाव बाद लगेगी मशीन

नगर आयुक्त के अनुसार काशी को स्वच्छ बनाने की तरफ यह बेहतर कदम हैइसे आचार संहिता समाप्त होने के बाद शुरू करने की कोशिश रहेगीशहर के 40 स्थानों पर मशीन डीआईसीसीआई व सिडबी की रहेगीस्थान और बिजली नगर निगम की तरफ से दी जाएगी

ये होंगे फीचर्स

पानी या कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल डालने पर यह उसे 15 टुकड़ों में बांट देता हैजिसे दोबारा प्रयोग नहीं किया जा सकता हैमशीन एक बार में 25 किलोग्राम तक पानी की खाली बोतलों को क्रश करेगीइसमें 25 किलोग्राम का एक डस्टबिन लगाया गया है

बनारसी यूं पा सकेंगे गिफ्ट

वेंडिंग मशीन में प्लास्टिक की खाली बोतल डालने पर मशीन एक गिफ्ट एक कूपन देगीइसका इस्तेमाल यूजर मोबाइल फोन, डीटीएच रिचार्ज, किसी भी प्रकार के बिल पेमेंट में कर सकेगाइसके अलावा खाने के सामानों में छूट का लाभ पा सकेगा

सॉलिड प्लास्टिक वेस्टेज में प्लास्टिक की बोतलों के रिसाइकल के लिए बढिय़ा पहल हैशहर में जहां-तहां फेंकी गई प्लास्टिक की बोतलें आसानी से एकत्र की जा सकेंगीनागरिकों में गुड हैबिट भी डवलप होगीहालांकि इस योजना को अंतिम रूप इलेक्शन के बाद दिए जाने की उम्मीद है

एनपी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम