अध्यक्ष व महामंत्री समेत 17 पदों पर चुनाव लड़ रहे 53 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटिकाओं में बंद

-आज होगी काउंटिंग, अध्यक्ष पद पर कड़े मुकाबले की उम्मीद

VARANASI

दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के नए सत्र के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हुआ। कुल 7ख्8ख् मतदाताओं में से ब्म्ख्9 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना रविवार की सुबह आठ बजे शुरु होगी। देर शाम तक परिणाम घोषित होने की संभावना है। चुनाव में अध्यक्ष और महामंत्री समेत क्7 पदों के लिए भ्फ् प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।

रहा जबरदस्त उत्साह

मतदान के दौरान प्रत्याशियों व उनके समर्थकों में चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह रहा। सुबह दस बजे से मतदान की शुरुआती हुई। शुरू में मतदाताओं की संख्या कम थी लेकिन बाद में बढ़ोतरी होती चली गई। दीवानी कचहरी परिसर से मतदान स्थल सेंट्रल बार भवन की ओर जाने के लिए बैरीकेडिंग की गई थी। इसके आस-पास जमा प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने में अंतिम समय तक प्रयास किया। मतदान के लिए क्00 बूथ बनाये गए थे। आजीवन सदस्यों को बार भवन के भूतल तथा साधारण सदस्यों को प्रथम तल पर मतदान करने की व्यवस्था की गई थी। क्म् टेबुलों से उन्हें मतपत्र दिए जा रहे थे। कुछ सदस्यों को पहचान पत्र के अभाव में मतदान से वंचित होना पड़ा। मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता मतदाताओं पर पैनी नजर रखे हुए थे। सुरक्षा के लिए पुलिस की व्यवस्था की गई थी। दोपहर बाद चार बजे मतदान खत्म होने के बाद प्रत्याशियों के सामने मत पेटिकाओं को सील किया गया।